scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Nokia 5.4 और POCO M3- एक सेग्मेंट के नए स्मार्टफोन्स, क्या है अंतर

Nokia 5.4 vs POCO M3
  • 1/8

फिनलैंड की कंपनी HMD Global के पास नोकिया मोबाइल बनाने का राइट है. ये कंपनी भारत में इन दिनों लगातार नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है. आप स्टॉक एंड्रॉयड और लंबे टाइम तक रेगुलर अपडेट वाला एक फोन लेना चाहते है तो आपको एंट्री सेगमेंट में भी Nokia का ही फोन लेना होगा. ये नोकिया डिवाइस की सबसे बड़ी खूबी है. इसके अलावा भी इसकी कई बड़ी खूबियां होती है. 

Nokia 5.4 vs POCO M3
  • 2/8

Nokia 5.4 ने हाल ही में भारतीय मार्केट में दस्तक दिया है. जिसमें कई सारी खूबियां है. इस प्राइस टैग और चिपसेट में इसका मुकाबला हाल में ही लॉन्च हुए POCO M3 से होगा. यहां हम आपको हम दोनों फोन्स की तुलना कर रहे है. जिससे आप अपने लिए बेस्ट स्मार्टफोन ले सकें.
 

Nokia 5.4 vs POCO M3
  • 3/8

डिजाइन


अगर आप एक स्मार्टफोन प्रिमियम डिजाइन के साथ लेना चाहते है तो आपको अपना बजट बढ़ाना चाहिए. हलांकि इस कीमत पर Nokia एक बेहतरीन डिजाइन के साथ आता है. एंट्री-लेवल का स्मार्टफोन होने के बावजूद ये पंच होल डिजाइन और नेरो बेजेल के साथ आता है. 

इसका वजन भी काफी कम है. ये POCO M3 की तुलना में अधिक कॉम्पैक्ट और पतला है. POCO M3 में अलग तरह का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले इसे पुराने फोन जैसा लुक देता है. POCO M3 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर है जबकि Nokia 5.4 में रियर-माउंटेड स्कैनर है.

Advertisement
Nokia 5.4 Vs POCO M3
  • 4/8

स्पेसिफिकेशन्स और सॉफ्टवेयर


Nokia 5.4 और Xiaomi Poco M3 दोनों में एक ही चिपसेट Qualcomm Snapdragon 662 दिया गया है. POCO M3 में बेहतर मेमोरी कॉन्फिगरेशन दिया गया है. POCO M3 का 128GB वेरिएंट UFS 2.2 नेटिव स्टोरेज और 6GB रैम के साथ आता है. Nokia 5.4 में 4GB रैम दिया गया है. इसका इंटरनल स्टोरेज POCO M3 के मुकाबले स्लो है. Nokia 5.4 स्टॉक एंड्रॉयड के साथ आता है. जिसकी वजह से इसमें रेगुलर अपडेट मिलते रहने की संभावना है.

Nokia 5.4 Vs POCO M3
  • 5/8

कैमरा


पेपर पर Nokia 5.4 में एक बेहतर कैमरा सेटअप दिया गया है. ये POCO M3 के लगभग समान ही है. हलांकि कुछ अंतर है जहां नोकिया बाजी मार लेता है. Nokia 5.4 में 5-MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है. जबकि ये POCO M3 में मिसिंग है. 

Nokia 5.4 Vs POCO M3
  • 6/8

Nokia 5.4 में सेल्फी के लिए 16-MP का कैमरा दिया गया है. जबकि POCO M3 के फ्रंट में सिर्फ 8-MP का कैमरा है. अगर आप सेल्फी और अल्ट्रावाइड सेंसर की ओर देखते है तो नोकिया एक बेहतर ऑप्शन है.

Nokia 5.4 Vs POCO M3
  • 7/8

बैटरी


POCO M3 में Nokia 5.4 की तुलना में काफी बड़ी बैटरी दी गई है. इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. दोनों स्मार्टफोन्स में लगभग समान स्पेसिफिकेशन्स और डिस्प्ले है. 

लेकिन बड़ी बैटरी की वजह से POCO M3 लंबे समय तक साथ निभाती है. इसके अलावा POCO M3 में 18W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. जबकि Nokia 5.4 में इनमें से कोई भी फीचर नहीं है. इसकी बैटरी छोटी है और इसमें स्टैंडर्ड चार्जिंग है. 

Nokia 5.4
  • 8/8

कीमत

Nokia 5.4 के बेस वेरिएंट की कीमत भारत में 13,999 रुपये है. जिसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. POCO M3 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है. 

अगर बैटरी के फैक्टर को छोड़ दिया जाएं तो Nokia 5.4 एक बेहतरीन फोन है. लेकिन POCO M3 नोकिया के मुकाबले कम कीमत पर उपलब्ध है. इस कीमत ज्यादा बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग देना आसान नहीं है. 

Advertisement
Advertisement