Micromax ने अपने एफोर्डेबल स्मार्टफोन In 1b को हाल ही में लॉन्च किया है. ये एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Realme C11 जैसे स्मार्टफोन्स से है. Realme C11 को जून में लॉन्च किया गया था. हालांकि, तब भी इन दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स काफी मिलते जुलते हैं. साथ ही इनकी कीमतें भी लगभग एक जैसी हैं. आइए जानते हैं दोनों में क्या कुछ एक जैसा है क्या कुछ अलग है.
कीमतें:
Micromax In 1b के 2GB रैम वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है. ये फोन 26 नवंबर से फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट से उपलब्ध होगा. वहीं, Realme C11 के सिंगल 2GB रैम वेरिएंट की मौजूदा कीमत 6,999 रुपये है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
Micromax In 1b और Realme C11 की समानताएं:
दोनों ही डिवाइसेज में HD+ (720p) रिजोल्यूशन के साथ 6.5-इंच LCD डिस्प्ले और G52 GPU के साथ MediaTek Helio G35 प्रोससेर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इनमें डुअल सिम 4G LTE सपोर्ट, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और एक 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है.
बैक पोर्शन की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इनका प्राइमरी कैमरा 13MP और सेकेंडरी 2MP का है. साथ ही यहां LED फ्लैश भी मिलता है. इनकी बैटरी 5,000mAh की है और ये 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं. इनमें एडिशनल मेमोरी कार्ड के लिए सपोर्ट दिया गया है.
Micromax In 1b और Realme C11 में क्या हैं अंतर?
Micromax In 1b एंड्रॉयड 11 पर चलता है और ये एंड्रॉयड 11 में अपग्रेड भी होगा. इसमें चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. इसके बैक में रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है.
वहीं, Realme C11 के बैक में स्क्वायर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल और चार्जिंग के लिए माइक्रो-USB पोर्ट मौजूद है. ये एंड्रॉयज 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है. यानी यहां स्टॉक एंड्रॉयड नहीं है. हालांकि, यहां कई कस्टमाइज्ड ऑप्शन्स जैसे- डार्क थीम और गेम स्पेस जरूर मिलेंगे. अब आपको तय करने में जरूर आसानी होगी कि कौन ज्यादा वैल्यू ऑफर कर रहा है.