scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

13MP कैमरे के साथ लॉन्च होने वाला है Flipkart का अपना स्मार्टफोन, 8 हजार से कम होगी कीमत

MarQ M3 Smart
  • 1/6

Flipkart अपनी बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत 7 अक्टूबर से होने वाली है. इस सेल के दौरान ढेरों ब्रांड्स के कई नए प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे. इस बीच फ्लिपकार्ट अपने सब-ब्रांड MarQ के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस कंपनी के तहत पहले से कई इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज की बिक्री की जाती है.

 

MarQ M3 Smart
  • 2/6

अब कंपनी भारत में अपना पहला स्मार्टफोन MarQ M3 Smart उतारने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नए स्मार्टफोन को भारत में 25 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. फ्लिपकार्ट पर इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए एक लैंडिंग पेज भी जारी किया है.

MarQ M3 Smart
  • 3/6

Flipkart MarQ M3 Smart के फीचर्स

फ्लिपकार्ट ने ये जानकारी दी है कि MarQ M3 Smart में 32GB की इंटरनल  मेमोरी दी जाएगी. साथ ही फोन 2GB रैम के साथ आएगा. ये फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा.

Advertisement
MarQ M3 Smart
  • 4/6

Flipkart MarQ M3 Smart की बैटरी 5000mAh की होगी. इसमें 6.088-इंच HD+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा. इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद होगा.

MarQ M3 Smart
  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा. साथ ही सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP मिलेगा. सिक्योरिटी के लिए यहां फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद रहेगा.

MarQ M3 Smart
  • 6/6

इन सबके अलावा इसमें गूगल असिस्टेंट के लिए एक डेडिकेटेड Key भी मिलेगा. MarQ के इस पहले स्मार्टफोन में रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा. फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक ये फोन 7,999 रुपये में आएगा और ग्राहक इसे ब्लू और ब्लैक वाले कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Advertisement
Advertisement