scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Airtel: कंपनी के इन प्रीपेड प्लान्स में रोज मिलता है 3GB डेटा, साथ में ये फायदे भी

3GB Daily Data Plans From Airtel
  • 1/6

Airtel अपने ग्राहकों को अलग-अलग डेली डेटा प्लान्स उपलब्ध कराता है. फिलहाल हम यहां उन प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट बताएंगे, जिनमें रोज 3GB डेटा मिलता है. इन प्लान्स में डेटा के साथ और भी फायदे मिलते हैं. 3GB डेली डेटा वाला प्लान उन ग्राहकों के लिए ज्यादा बेहतर है, जिनकी रोजाना की डेटा की खपत ज्यादा है.

3GB Daily Data Plans From Airtel
  • 2/6

398 रुपये वाला प्लान:

इस प्लान में ग्राहकों को रोज 3GB डेटा, फ्री कॉलिंग और रोज 100SMS मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. साथ ही इसमें एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन, विंक म्यूजिक, फ्री हेलोट्यून्स, 1 साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्सेज और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलता है.

3GB Daily Data Plans From Airtel
  • 3/6

448 रुपये वाला प्लान:

कंपनी का ये भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें ग्राहकों को रोज 3GB डेटा, फ्री कॉलिंग और रोज 100SMS दिए जाते हैं. इन सबके अलावा 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार VIP का एक साल सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में ग्राहकों को दिया जाता है.

Advertisement
3GB Daily Data Plans From Airtel
  • 4/6

साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन, विंक म्यूजिक, फ्री हेलोट्यून्स, 1 साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्सेज और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलता है.

 

3GB Daily Data Plans From Airtel
  • 5/6

558 रुपये वाला प्लान:

कंपनी का ये प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को रोज 3GB डेटा, फ्री कॉलिंग और रोज 100SMS दिए जाते हैं.

3GB Daily Data Plans From Airtel
  • 6/6

इन सबके अलावा ग्राहकों को एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन, विंक म्यूजिक, फ्री हेलोट्यून्स, 1 साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्सेज और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी इस प्लान में मिलता है.

Advertisement
Advertisement