कोलकाता को खेल की राजधानी माना जाता है. कोलकाता के लेग स्पीनर पीयूष चावला और ऑलराउंडर युसूफ पठान ने 'आज तक' से खास बातचीत की. पठान ने कहा कि किसी और मैदान पर खेलते हुए कोलकाता को मिस करते हैं. पीयूष और युसूफ ने केकेआर के फेन्स के लिए गाना भी गाया.