टीम इंडिया 24 जनवरी से आखिरी लड़ाई लड़ने के लिए मैदान पर उतरेगी. जंग तो पहले ही हार चुके हैं. अब दुनिया की नंबर 1 टीम की लाज बचाना है. क्योंकि टीम इंडिया पर क्लीन स्वीप का खतरा साफ साफ मंडरा रहा है. मैदान में उतरने से पहले विराट को ड्रेसिंग के खोए भरोसे को जगाना पड़ेगा. विराट की टीम को 2 लगातार करारी हार का मजा चखाकर मेजबान का हौसला बुलंद है. इसके लिए जोहानिसबर्ग मे हरी पिच पर मेहमान को घेरने की तैयारी है और इरादा क्लीन स्वीप का है.