देश के दिग्गज क्रिकेटर आज तक के मेगा क्रिकेट कॉन्क्लेव कार्यक्रम E- Salaam Cricket 2020 से जुड़ रहे हैं, जहां उनके साथ होगी क्रिकेट के वर्तमान और उसके भविष्य के बारे में बात. क्रिकेट कॉन्क्लेव के इस महामंच पर- फिरकी के नए जादूगर, सत्र में आमंत्रित रहे कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल. इस चर्चा में दोनों युवा क्रिकेटरों ने निजी जीवन के साथ ही लॉकडाउन के अनुभवों को भी शेयर किया. साथ ही कुलदीप ने अपना पसंदीदा गाना सुनाया. और क्या खास रहा इस चर्चा में, जानने के लिए देखिए ये पूरा सत्र.