दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद में बनकर तैयार है. अब से कुछ ही दिन बाद यानी 24 फरवरी को इस स्टेडियम का उद्घाटन किया जाएगा. अमेरिका के राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया ट्रम्प के साथ इस स्टेडियम में नमस्ते ट्रम्प इवेंट में शिरकत करेंगे. यह दुनिया का अकेला ऐसा स्टेडियम होगा, जिसमें एक साथ एक लाख 10 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकेंगे. इस सरदार पटेल स्टेडियम को मोटेरा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाएगा. आपको बता दें कि इस स्टेडियम का निर्माण 63 एकड़ में किया गया है. इस क्रिकेट स्टेडियम में तीन प्रैक्टिस ग्राउंड और एक इंडोर क्रिकेट एकेडमी है. यह क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और कोलकाता के ईडन गार्डंस से हर मामले में बड़ा है.