हिंदुस्तान की दहलीज़ पर अपनी धमक दिखाने वाला है तालिबान. ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये कहना है भारतीय वायु सेना के प्रमुख एके ब्राउन का. वायु सेना प्रमुख ने आशंका जताई है कि अफगानिस्तान में जैसे हालात बन रहे हैं उससे मुमकिन है कि तालिबान जल्द ही वाघा बॉर्डर तक अपनी पहुंच बना लेगा.