पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार अफगान तालिबान का समर्थन नहीं कर रही है तथा इसका निर्णय अफगान जनता को करना है कि क्या आतंकवादियों को भविष्य की सरकार का हिस्सा होना चाहिए या नहीं.
गिलानी ने समाचार चैनल अलजजीरा के साथ साक्षात्कार में कहा कि देश में व्यवस्था के भविष्य का फैसला अफगान जनता को करना है और पाकिस्तान केवल उस राजनीतिक मेलमिलाप प्रक्रिया का समर्थन करेगा जिसका नेतृत्व अफगानिस्तान की ओर से और अफगानिस्तान के स्वामित्व वाला है.
उस वैश्विक चिंताओं के बारे में पूछे जाने पर कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में सत्ता में वापसी के प्रयासों में तालिबान की मदद कर रहा है, गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान ‘अफगान तालिबान का समर्थन नहीं कर रहा है.’
उन्होंने कहा, ‘हम (तालिबान का) समर्थन क्यों करेंगे? यह हमारा काम नहीं है.’ अपने भविष्य का फैसला करना अफगानिस्तान का काम है. हमारी भूमिका एक सुविधाप्रदाता की है, हम हल का हिस्सा हैं समस्या का नहीं.’
उन्होंने कहा, ‘स्थिर, स्वायत्त, स्वतंत्र और समृद्ध अफगानिस्तान पाकिस्तान के हित में है.’