दिल्ली से 623 मील की दूरी पर हुआ है एक भीषण आतंकी हमला. अफगानिस्तान के पांच प्रांतों में एक साथ तालिबान ने हमला बोला. देश की राजधानी काबुल के सबसे सुरक्षित इलाके में तालिबानी आतंकियों ने आंतक के धमाके किए. राजधानी के भीतर पांचसितारा होटल पर कब्जा कर लिया गया. ये बेहद गंभीर समय है, क्योंकि अर्से से शांत पड़े तालिबान ने अफगानिस्तान के भीतर बेहद खूंखार तरीके से अपनी मौजूदगी दर्ज करवायी है.