इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है. उम्मीदों के मुताबिक युवराज सिंह की टेस्ट टीम में वापसी हुई है पर संदीप पाटिल की अगुवाई में सेलेक्शन कमेटी के कई फैसले चौंकाने वाले भी रहे. कुल मिलाकर ये टीम नई बोतल में पुरानी शराब जैसी नजर आती है, जिसकी ताकत और कमजोरी, दोनों के बारे में पूरी दुनिया को पता है.