गांधी जयंती पर पूरा देश बापू को याद कर रहा है. आज देश की धड़कनें श्रीलंका से आने वाली खबर के लिए भी तेज हैं. हर कोई इंतजार कर रहा है कि टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को भी पाकिस्तान की ही तरह पीटे और शान से सेमीफाइनल में पहुंचे. इस गुड न्यूज का इंतजार आज हर भारतीय को है.