scorecardresearch
 

Tokyo 2020: जोकोविच को हराने वाले ज्वेरेव ने जीता ओलंपिक का गोल्ड

अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने टोक्यो ओलंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल का खिताब जीता. जर्मनी के पांचवीं वरीयता प्राप्त ज्वेरेव ने फाइनल में रूस के कारेन खाचनोव को 6-3, 6-1 से हराया.

Advertisement
X
Tokyo Games: Tennis star Alexander Zverev wins Olympic gold for Germany. (Reuters Photo)
Tokyo Games: Tennis star Alexander Zverev wins Olympic gold for Germany. (Reuters Photo)

अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने टोक्यो ओलंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल का खिताब जीता. जर्मनी के पांचवीं वरीयता प्राप्त ज्वेरेव ने फाइनल में रूस के कारेन खाचनोव को 6-3, 6-1 से हराया. यह उनके करियर का सबसे बड़ा खिताब है.

दुनिया के शीर्ष रैंकिंग के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में हराया था और उनका गोल्डन स्लैम पूरा करने का सपना तोड़ा था. 

छह फुट छह इंच के ज्वेरेव ने अपनी दमदार सर्विस और विश्वास से भरे बैकहैंड से मैच पर नियंत्रण बनाए रखा. उन्होंने पूरे मैच के दौरान 25वीं रैंकिंग के खाचनोव को कोई मौका नहीं दिया.

ज्वेरेव का ग्रैंड स्लैम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचना था, जहां वह दो सेट की बढ़त के बावजूद डोमिनिक थीम से हार गए थे. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक भी हमवतन जर्मन खिलाड़ी के इस मैच को देखने के लिए पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement