scorecardresearch
 
Advertisement

Olympics 2020 बेटियों पर नाज़ है: पहलवानी की जगह मोनिका मलिक ने चुना था हॉकी

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 अगस्त 2021, 5:21 PM IST

India Hockey Player Monika Malik: ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम इतिहास रचने से चूक गई है. अर्जेंटीना के साथ आज खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत महिला हॉकी टीम हार गई है. अर्जेंटीना ने 2 गोल दागे, जबकि भारत सिर्फ एक गोल कर पाया है. हालांकि हमारी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया. अब ब्रॉन्ज के लिए महिला टीम की टक्कर ग्रेट ब्रिटेन से होगी. खैर आज देश को उन सभी 16 बेटियों पर नाज है, जिन्होंने इतिहास में पहली बार महिला हॉकी टीम को अंतिम-4 में पहुंचाया है.यहां मिडफील्डर मोनिका मलिक के बारे में जानिए.

Monika Malik India Hockey Player Family Reaction Live: मिडफील्डर मोनिका मलिक Monika Malik India Hockey Player Family Reaction Live: मिडफील्डर मोनिका मलिक

India Hockey Player Monika Malik: ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम इतिहास रचने से चूक गई है. अर्जेंटीना के साथ आज खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत महिला हॉकी टीम हार गई है. अर्जेंटीना ने 2 गोल दागे, जबकि भारत सिर्फ एक गोल कर पाया है. हालांकि हमारी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया. अब ब्रॉन्ज के लिए महिला टीम की टक्कर ग्रेट ब्रिटेन से होगी. खैर आज देश को उन सभी 16 बेटियों पर नाज है, जिन्होंने इतिहास में पहली बार महिला हॉकी टीम को अंतिम-4 में पहुंचाया है.यहां मिडफील्डर मोनिका मलिक के बारे में जानिए.

5:12 PM (4 वर्ष पहले)

सेमीफाइनल में हारी महिला हॉकी टीम

Posted by :- Vishnu Rawal

भारत को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने 2-1 से हरा दिया. फाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम भले नहीं पहुंची हो लेकिन अभी कांस्य पदक की रेस में बनी हुई है. इसके लिए भारतीय महिला टीम को 6 अगस्त को ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ना है. 

3:09 PM (4 वर्ष पहले)

देखें - खेती करता है सलीमा टेटे का परिवार

Posted by :- Vishnu Rawal

 

12:28 PM (4 वर्ष पहले)

मोनिका को मोनू कहते हैं दोस्त

Posted by :- Vishnu Rawal

मोनिका मलिक के पिता चंडीगढ़ पुलिस में ASI थे. मोनिका को उनके दोस्त मोनू के नाम से बुलाते हैं. उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री ली है. इसके अलावा टीम ने जब एशिया कप 2018 जीता था तो वह इसका हिस्सा थीं. वहीं 2014 और 2018 के एशियन गेम्स में महिला टीम ने कांस्य और रजत पदक जीता था. तब भी वह टीम में अहम भूमिका में थीं.
 

12:25 PM (4 वर्ष पहले)
Advertisement
11:56 AM (4 वर्ष पहले)

किस्मत और मेहनत से यहां तक पहुंची महिला हॉकी टीम

Posted by :- Vishnu Rawal

इस ओलंपिक में भारत की टीम की शुरुआत काफी अच्छी नहीं हो पाई थी. पहले मैच में नीदरलैंड्स ने टीम इंडिया को मात दी, फिर जर्मनी ने 2-0 से टीम इंडिया को हराया. ग्रेट ब्रिटेन ने टीम इंडिया को 4-1 पटकनी दी. लेकिन इसके बाद खेल पलटा.

पहले महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड को 1-0 से हराया. फिर आयरलैंड अपने एक अन्य मैच में हार गई. इसी की वजह से भारतीय टीम की एंट्री क्वार्टरफाइनल में हुई. लेकिन क्वार्टरफाइनल में टॉप रैंकिंग वाली टीम ऑस्ट्रेलिया को भारत की बेटियों ने हरा दिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी और दुनिया को चौंका दिया.

11:40 AM (4 वर्ष पहले)
11:38 AM (4 वर्ष पहले)

मोनिका ने 8वीं क्लास से शुरू कर दिया था हॉकी खेलना

Posted by :- Vishnu Rawal

मोनिका के पिता तकदीर सिंह ने 8वीं कक्षा के दौरान ही उनको हॉकी खेलना शुरू करवा दिया था. पिता पहले चाहते थे कि वह पहलवानी करें, लेकिन मोनिका की रुचि हॉकी में थी, जिसे देख पिता का भी मन बदल गया.

11:02 AM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा की हैं मोनिका मलिक

Posted by :- Vishnu Rawal

भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर मोनिका मलिक हरियाणा के सोनीपत जिले के गामड़ी गांव की रहने वाली हैं. बचपन से ही पिता तकदीर सिंह ने उन्हें खेलों के लिए प्रोत्साहित किया था.

Advertisement
Advertisement