scorecardresearch
 
Advertisement

Olympics Day 9: कमलप्रीत कौर ने जगाई मेडल की आस, सिंधु-पूजा रानी ने किया निराश

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 जुलाई 2021, 5:06 PM IST

टोक्यो ओलंपिक का 9वां दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा. बॉक्सिंग और बैडमिंटन में निराशा मिली है. स्टार शटलर पीवी सिंधु फाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं. हालांकि सिंधु के पास मेडल जीतने का एक और मौका है. वह रविवार को कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगी. वहीं, बॉक्सिंग में पूजा रानी क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हारकर बाहर हो गई हैं. तीरंदाजी में भी मेडल जीतने का सपना टूट गया है. डिस्कस थ्रो से भारत के लिए अच्छी खबर है. कमलप्रीत कौर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

Tokyo Olympics 2020 Live Updates Tokyo Olympics 2020 Live Updates

हाइलाइट्स

  • टोक्यो ओलंपिक-2020 का आज 9वां दिन
  • पूजा रानी की क्वार्टर फाइनल में हार
  • पीवी सिंधु फाइनल की रेस से बाहर
  • कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो के फाइनल में

टोक्यो ओलंपिक का 9वां दिन भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा. बॉक्सिंग और बैडमिंटन में निराशा मिली है. स्टार शटलर पीवी सिंधु फाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं. उन्हें सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से शिकस्त मिली. हालांकि सिंधु के पास मेडल जीतने का एक और मौका है. वह रविवार को कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगी. वहीं, बॉक्सिंग में पूजा रानी क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हारकर बाहर हो गई हैं. तीरंदाजी में भी मेडल जीतने का सपना टूट गया है. तीरंदाज अतनु दास प्री-क्वार्टर फाइनल का मैच हारकर बाहर हो गए. हालांकि डिस्कस थ्रो से भारत के लिए अच्छी खबर है.  कमलप्रीत कौर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

4:45 PM (4 वर्ष पहले)

सिंधु फाइनल की रेस से बाहर

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु फाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं. उन्हें चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग ने सेमीफाइनल मुकाबले में सीधे गेम में 21-18, 21-12 से हराया. सिंधु अब कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगी. वह कल चीन की HE Bing Jiao का सामना करेंगी. उधर, चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग ने पहली बार ओलंपिक पदक पक्का किया है. अब वह स्वर्ण पदक के लिए Chen Yu Fei (चीन) को चुनौती देंगी.

4:34 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरे गेम में भी पिछड़ीं सिंधु

Posted by :- Devang Gautam

पहला गेम हारने के बाद पीवी सिंधु दूसरे गेम में भी पीछे चल रही हैं. वह दूसरे गेम में 7-11 से पीछे हैं. ताइ जू यिंग ने सिंधु को गलतियां करने के लिए मजबूर किया है. पहले गेम में मिली हार का दबाव सिंधु के खेल पर दिख रहा है. 
 

4:25 PM (4 वर्ष पहले)

पीवी सिंधु और ताइ जू यिंग के बीच कड़ा मुकाबला

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु और ताइ जू यिंग के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है. सिंधु ने शुरू में बढ़त बना ली थी, लेकिन यू जिंग ने शानदार वापसी की. पहला गेम उन्होंने अपने नाम किया है. वह 21-18 से ये गेम जीती हैं. 

4:13 PM (4 वर्ष पहले)

पीवी सिंधु ने बनाई बढ़त

Posted by :- Devang Gautam

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु महिला एकल का सेमीफाइनल मैच खेल रही हैं. उनका सामना चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से है. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है. पहले गेम में सिंधु ने बढ़त बना ली है. वह 12-10 से आगे चल रही हैं. 

Advertisement
4:03 PM (4 वर्ष पहले)

पूजा के पास था मेडल पक्का करने का मौका

Posted by :- Devang Gautam

पूजा रानी के पास मेडल पक्का करने का मौका था, लेकिन वह चूक गईं. चीन की ली कियान पूरे मैच में पूजा रानी पर हावी नजर आईं. उन्होंने पूजा को वापसी करने का मौका नहीं दिया. 

4:00 PM (4 वर्ष पहले)

पूजा रानी का सफर खत्म

Posted by :- Devang Gautam

बॉक्सिंग में भारत को एक और झटका लगा है. महिला मुक्केबाज पूजा रानी क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हार गई हैं. 75 किग्रा वर्ग में चीन की ली कियान ने पूजा रानी को 5-0 से मात दी. ली कियान तीनों राउंड में पूजा रानी पर भारी पड़ीं. पांचों रेफरी ने उन्हें तीनों राउंड में 10-10 अंक दिए. 

3:53 PM (4 वर्ष पहले)

पूजा रानी दूसरा राउंड भी हारीं

Posted by :- Devang Gautam

पूजा रानी दूसरा राउंड भी हार गई हैं. इस दौर में भी उन्हें 5-0 से शिकस्त मिली है. चीनी मुक्केबाज को इस बार भी पांचों रेफरी ने 10-10 अंक दिए. वहीं पूजा को चार रेफरी ने 9 और एक ने 8 अंक दिया.
 

3:49 PM (4 वर्ष पहले)

पहला राउंड हारीं पूजा

Posted by :- Devang Gautam

पहले राउंड में पूजा रानी को हार मिली है. वह 5-0 से ये राउंड हार गई हैं. चीनी मुक्केबाज को पांचों रेफरी ने 10-10 अंक दिए. वहीं पूजा को 9-9 अंक मिले. चीन की ली कियान आक्रामक नजर आई हैं. पूजा के लिए दूसरे राउंड में वापसी करना मुश्किल होगा.  

3:45 PM (4 वर्ष पहले)

पूजा रानी का मैच शुरू

Posted by :- Devang Gautam

बॉक्सर पूजा रानी और चीन की ली कियान के बीच मुकाबला शुरू हो गया है. दोनों के बीच 75 किग्रा वर्ग का क्वार्टर फाइनल मुकाबला हो रहा है. 

Advertisement
3:30 PM (4 वर्ष पहले)

सिंधु करेंगी मेडल पक्का

Posted by :- Devang Gautam

पीवी सिंधु अगर आज का मुकाबला जीत जाती हैं तो वह मेडल पक्का कर लेंगी. सिंधु आज के मैच में जीत हासिल करने के बाद फाइनल में प्रवेश करेंगी. फाइनल में एंट्री के साथ सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा. 
 

3:07 PM (4 वर्ष पहले)

3.20 बजे से सिंधु का मुकाबला

Posted by :- Devang Gautam

पूजा रानी का मुकाबला 3.36 बजे शुरू होगा. लेकिन उससे पहले 3.20 बजे स्टार शटलर पीवी सिंधु बैडिमिंटन कोर्ट में नजर आएंगी. 

3:01 PM (4 वर्ष पहले)

ली कियान को हरा चुकी हैं पूजा

Posted by :- Devang Gautam

30 साल की पूजा रानी का सामना तीसरी रैंक हासिल चीन की ली कियान से है. पूजा दो बार एशियन चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने के सफर में इस चीनी मुक्केबाज को हरा चुकी हैं. पूजा रानी ने मार्च 2020 में आयोजित एशिया/ओसनिया ओलंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में पहुंचकर टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल किया था. इसके साथ ही वह टोक्यो खेलों के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय बॉक्सर बन गई थीं.

चौथी वरीय पूजा ने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की पॉरनिपा चुटी को 5-0 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की. हालांकि टूर्नामेंट के सेमीफाइनल पूजा चीनी मुक्केबाज ली कियान से हार गई थीं, जिसके चलते उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा.

2:29 PM (4 वर्ष पहले)

सेलिंग में मेडल की आस खत्म

Posted by :- Devang Gautam

सेलिंग में वरुण ठक्कर और गणपति की भारतीय जोड़ी के अभियान का अंत हो गया है. पुरुषों की स्किफ 49er में 12 रेस पूरी होने के बाद वरुण ठक्कर और गणपति की जोड़ी 17वें स्थान पर रही. टॉप -10 में रहने वाली जोड़ी ही मेडल के लिए क्वालिफाई करती है.

2:18 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

कुछ देर में भारत के ये दो बड़े मुकाबले

मुक्केबाजी

दोपहर बाद 3:36 बजे: पूजा रानी बनाम ली कियान (चीन) 75 किग्रा महिला क्वार्टर फाइनल 

बैडमिंटन

दोपहर बाद 3:20 बजे: महिला एकल सेमीफाइनल पीवी सिंधु बनाम ताइ जू यिंग (चीनी ताइपे)

Advertisement
1:37 PM (4 वर्ष पहले)

हार के बाद अतनु ने मांगी माफी

Posted by :- Devang Gautam

तीरंदाज अतनु दास टोक्यो से खाली हाथ लौटेंगे. वह मेडल जीतने में नाकाम रहे. अतनु से पुरुष व्यक्तिगत में मेडल जीतने की उम्मीद थी, लेकिन वह प्री-क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में हारकर बाहर हो गए. हार के बाद अतनु ने देश से माफी मांगी है. उन्होंने कहा, सॉरी इंडिया, मैं इस ओलंपिक में गौरव नहीं ला सका.

12:04 PM (4 वर्ष पहले)

निशानेबाजों का खराब प्रदर्शन

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय निशानेबाजों ने बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया है. महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में भी अंजुम मोदगिल और तेजस्वी सावंत फाइनल में जगह नहीं बना सकीं. अंजुम कुल 1167 के स्कोर के साथ 15वें नंबर पर, जबकि तेजस्वी 1154 के कुल स्कोर के साथ 37 निशानेबाजों में 33वें नंबर पर रहीं.

क्वालिफिकेशन के आखिरी राउंड स्टैंडिंग में अंजुम ने 94, 95, 96, 97 के स्कोर से 382 अंक बटोरे, जबकि उन्होंने Kneeling में 390 और Prone में 395 अंक बनाए थे. तेजस्वी ने स्टैंडिंग में 94, 93, 95, 94 के स्कोर से 376 का स्कोर बनाया, जबकि उन्होंने Kneeling में 384 और Prone में 394 अंक बटोरे थे.

11:07 AM (4 वर्ष पहले)
10:49 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

भारत के ये मुकाबले बचे

एथलेटिक्स

दोपहर बाद 3:40 बजे: पुरुष लंबी कूद, सिरिशंकर क्वालिफिकेशन ग्रुप-बी

मुक्केबाजी

दोपहर बाद 3:36 बजे: पूजा रानी बनाम ली कियान (चीन) 75 किग्रा महिला क्वार्टर फाइनल 

बैडमिंटन

दोपहर बाद 3:20 बजे: महिला एकल सेमीफाइनल पीवी सिंधु बनाम ताइ जू यिंग (चीनी ताइपे)

Advertisement
10:40 AM (4 वर्ष पहले)

आयरलैंड-ग्रेट ब्रिटेन का मैच तय करेगा महिला हॉकी टीम का भविष्य

Posted by :- Devang Gautam

भारत की महिला हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बना पाती है या नहीं, ये शाम को ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के बाद ही तय होगा. अगर आयरलैंड ये मुकाबला जीत जाती है तो टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल से बाहर हो जाएगी.

10:35 AM (4 वर्ष पहले)

हॉकी में टीम इंडिया की शानदार जीत

Posted by :- Devang Gautam

भारत की महिला हॉकी टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में जीत हासिल की है. उसने साउथ अफ्रीका को 4-3 से हरा दिया है. टीम इंडिया की टोक्यो ओलंपिक में ये दूसरी जीत है. क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें जिंदा हैं. 

10:22 AM (4 वर्ष पहले)

भारत का चौथा गोल

Posted by :- Devang Gautam

भारत की महिला हॉकी टीम ने एक बार फिर बढ़त बना ली है. उसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में चौथा गोल दागा है. वह 4-3 से आगे हो गया है. भारत की ओर से चौथा गोल वंदना कटारिया ने किया. वंदना ने 49वें मिनट में गोल किया. मैच में उनका ये तीसरा गोल है. वंदना भारत की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी हो गई हैं, जिन्होंने ओलंपिक मैच में तीन गोल किया है. ये आखिरी क्वार्टर है और 8 मिनट से कम का समय बचा है. भारत को अब यहां से साउथ अफ्रीका को वापसी करने का मौका नहीं देना होगा. 

10:16 AM (4 वर्ष पहले)

शूटिंग का मुकाबला भी जारी

Posted by :- Devang Gautam

निशानेबाजी में महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन का क्वालिफिकेशन राउंड हो रहा है. भारत की अंजुम मोदगिल और तेजस्वी सावंत इसमें शिरकत कर रही हैं. भारत की अंजुम मोदगिल छठे स्थान पर हैं. फाइनल में पहुंचने के लिए उनका टॉप 8 में रहना जरूरी है. 

अंजुम मोदगिल और तेजस्वी सावंत का प्रदर्शन

अंजुम मोदगिल - 395 - 98, 100, 98, 99

तेजस्वी सावंत - 394 - 99, 98, 99, 98

10:09 AM (4 वर्ष पहले)

तीसरे क्वार्टर के बाद स्कोर 3-3

Posted by :- Devang Gautam

हॉकी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. भारत जहां एक गोल करके बढ़त बना रहा है तो अगले कुछ मिनट में साउथ अफ्रीकी टीम भी गोल दाग दे रही है. तीन क्वार्टर समाप्त हो गए हैं और स्कोर 3-3 से बराबर है. चौथा क्वार्टर अहम होने जा रहा है. भारत को अगर ये मैच जीतना है तो उसे अगले 15 मिनट पूरा जोर लगाना देना होगा. 

Advertisement
10:02 AM (4 वर्ष पहले)

साउथ अफ्रीका ने फिर की बराबरी

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने तीसरी बार अपनी बढ़त को कायम रखने का मौका गंवा दिया है. साउथ अफ्रीका ने मैच में तीसरा गोल कर दिया है. इसी के साथ स्कोर 3-3 से बराबर हो गया है. साउथ अफ्रीका की ओर से 37वें मिनट में Marizen Marais ने गोल किया. तीसरे क्वार्टर में भारत का प्रदर्शन खराब रहा है. 

9:54 AM (4 वर्ष पहले)

एक बार फिर भारत ने बनाई बढ़त

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने एक बार फिर बढ़त बना ली है. उसने तीसरे क्वार्टर के शुरू में ही गोल किया है. नेहा ने 32वें मिनट में गोलकर भारत को बढ़त दिलाई. यह गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिए आया. पूल-ए में भारतीय टीम का यह आखिरी मैच है और उसे क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना है. 

9:47 AM (4 वर्ष पहले)
9:44 AM (4 वर्ष पहले)

दूसरे क्वार्टर के बाद स्कोर 2-2 से बराबर

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एक बार फिर सााउथ अफ्रीका को वापसी करने का मौका दिया है. इस बार भी हंटर ने डिफ्लेक्शन के साथ गोल दागा. भारत अपनी लीड को एक बार फिर गंवा दिया है. साउथ अफ्रीका ने 30वें मिनट में गोल किया है. दूसरे क्वार्टर के बाद स्कोर 2-2 से बराबर है.

Advertisement
9:24 AM (4 वर्ष पहले)

हॉकी में टीम इंडिया ने बनाई बढ़त

Posted by :- Devang Gautam

भारत की महिला हॉकी टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बढ़त बना ली है. उसने मैच में दूसरा गोल दागा है. ये गोल दूसरे क्वार्टर में आया. 17वें मिनट में वंदना कटारिया ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. इस गोल के साथ भारत 2-1 से आगे हो गया है.

9:19 AM (4 वर्ष पहले)

पहले क्वार्टर के बाद स्कोर 1-1

Posted by :- Devang Gautam

पहला क्वार्टर समाप्त हो गया है. भारत और साउथ अफ्रीका ने इस क्वार्टर में 1-1 गोल दागा. भारत के लिए वंदना कटारिया ने चौथे मिनट में गोलकर भारत को बढ़त दिलाई. दूसरा क्वार्टर समाप्त होने के ठीक पहले साउथ अफ्रीका की Glasby Christie ने गोलकर स्कोरलाइन को 1-1 की बराबरी पर लाया. 

9:08 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

भारत के अगले मैच

एथलेटिक्स

दोपहर बाद 3:40 बजे: पुरुष लंबी कूद, सिरिशंकर क्वालिफिकेशन ग्रुप-बी

मुक्केबाजी

दोपहर बाद 3:36 बजे: पूजा रानी बनाम ली कियान (चीन) 75 किग्रा महिला क्वार्टर फाइनल 

बैडमिंटन

दोपहर बाद 3:20 बजे: महिला एकल सेमीफाइनल पीवी सिंधु बनाम ताइ जू यिंग (चीनी ताइपे)

9:01 AM (4 वर्ष पहले)

महिला हॉकी टीम ने दागा गोल

Posted by :- Devang Gautam

भारत की महिला हॉकी टीम का मैच साउथ अफ्रीका से हो रहा है. भारत ने शुरुआत अच्छी की है. चौथे मिनट में ही गोल किया गया है. वंदना कटारिया ने ये गोल दागा है. 
 

8:49 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
8:47 AM (4 वर्ष पहले)

दो अगस्त को होगा फाइनल

Posted by :- Devang Gautam

डिस्कस थ्रो के क्वालिफिकेशन राउंड में इतिहास रचने वालीं कमलप्रीत कौर 2 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेलेंगी. कमलप्रीत के पास मेडल जीतने का बेहतरीन मौका होगा. वह अगर ऐसा कर जाती हैं तो एथलेटिक्स में मेडल लाने वाली वह पहली भारतीय बन जाएंगी.


 

8:38 AM (4 वर्ष पहले)

जानें- कमलप्रीत कौर के बारे में

Posted by :- Devang Gautam

कमलप्रीत कौर पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले से आती हैं. उन्होंने पटियाला में आयोजित 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने पहले और एकमात्र प्रयास में 65.06 मीटर चक्का फेंककर टोक्यो 2020 के लिए अपना टिकट बुक किया था. उन्होंने इस प्रक्रिया में 63.50 मीटर के ओलंपिक योग्यता अंक को भी पार कर लिया था. उन्होंने 2012 में कृष्णा पूनिया द्वारा स्थापित 64.76 मीटर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था.  
 

8:14 AM (4 वर्ष पहले)

फाइनल में पहुंचींं कमलप्रीत

Posted by :- Devang Gautam

डिस्कस थ्रो में भारत की कमलप्रीत कौर ने गजब का प्रदर्शन किया है. उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है. कमलप्रीत ने तीसरे प्रयास में 64 मीटर का थ्रो कर फाइनल में एंट्री की. वह क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे स्थान पर रहीं. हालांकि भारत की ही सीमा पूनिया फाइनल में पहुंचने से चूक गईं. सीमा 31 एथलीटों में से 16वें स्थान पर रहीं. फाइनल में पहुंचने के लिए सीमा को टॉप 12 में होना था. 

8:01 AM (4 वर्ष पहले)

दूसरे स्थान पर हैं कमलप्रीत

Posted by :- Devang Gautam

भारत की कमलप्रीत कौर ने क्या शानदार चक्का फेंका गया है. उन्होंने दूसरे प्रयास में 63.97 मीटर का थ्रो किया है. पहले प्रयास में उनका थ्रो 60.29 मीटर का था. वह दूसरे स्थान पर हैं. ये ग्रुप बी का क्वालिफिकेशन राउंड है. ग्रुप ए के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत की सीमा पूनिया छठे स्थान पर थीं. 

7:46 AM (4 वर्ष पहले)

बॉक्सिंग में मिली हार

Posted by :- Devang Gautam

पुरुष मुक्केबाजों ने इस ओलंपिक में निराश किया है. अमित पंघल प्री-क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हार गए हैं. उन्हें 52 किग्रा वर्ग में युबेर्जेन रिवास (कोलंबिया) से शिकस्त मिली है. अमित ये मैच 1-4 से हारे हैं. अमित पंघल पहला राउंड तो जीते, लेकिन इसके बाद युबेर्जेन रिवास (कोलंबिया) ने वापसी की. उन्होंने अमित को सेट होने का मौका नहीं दिया. अमित दूसरा और तीसरा राउंड हार गए. अमित पहला राउंड 4-1 से जीते थे. दूसरे राउंड में उन्हें 1-4 और तीसरे में 0-5 से हार का सामना करना पड़ा. 

Advertisement
7:38 AM (4 वर्ष पहले)

तीरंदाजी में मेडल का सपना टूटा, अतनु दास हारकर बाहर

Posted by :- Devang Gautam

तीरंदाज में मेडल जीतने का सपना टूट गया है. अतनु दास प्री-क्वार्टर फाइनल का मैच हारकर बाहर हो गए हैं. उन्हें जापान के ताकाहारू फुरुकावा के हाथों हार मिली है. ये मुकाबला शूट ऑफ में पहुंचा था, जिसमें  फुरुकावा बाजी मार गए. 

7:31 AM (4 वर्ष पहले)

बॉक्सर अमित पंघल रिंग में

Posted by :- Devang Gautam

बॉक्सर अमित पंघल रिंग में उतर गए हैं. उनका मुकाबला 52 किग्रा वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में युबेर्जेन रिवास (कोलंबिया) से है.

7:29 AM (4 वर्ष पहले)

दूसरा सेट रहा बराबर

Posted by :- Devang Gautam

अतनु दास और ताकाहारू फुरुकावा के बीच दूसरा सेट बराबर रहा. दोनों ने 28-28 का स्कोर किया. अतनु दास और फुरुकावा ने एक-एक बार 10 पर निशाना लगाया.  

7:25 AM (4 वर्ष पहले)

अतनु दास पहला सेट हारे

Posted by :- Devang Gautam

अतनु दास पहला सेट हार गए हैं. उन्होंने इस सेट में कुल 25 का स्कोर किया. ताकाहारू फुरुकावा का स्कोर 27 का रहा. इस सेट में दोनों ही तीरंदाजों का एक भी निशाना 10 पर नहीं लगा. 

7:22 AM (4 वर्ष पहले)

अतनु दास का मुकाबला शुरू

Posted by :- Devang Gautam

तीरंदाज अतनु दास का मुकाबला शुरू हो गया है. वह प्री-क्वार्टर फाइनल का मैच खेल रहे हैं. उनका सामना जापान के ताकाहारू फुरुकावा से हो रहा है.

Advertisement
7:15 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

कुछ देर में भारत के ये मुकाबले

तीरंदाजी

सुबह 7:18 बजे: अतनु दास बनाम ताकाहारू फुरुकावा (जापान), प्री-क्वार्टर फाइनल

एथलेटिक्स

सुबह 7:25 बजे: महिला चक्का फेंक, कमलप्रीत कौर, क्वालिफिकेशन ग्रुप-बी 

मुक्केबाजी

सुबह 7:30 बजे: अमित पंघल बनाम युबेर्जेन रिवास (कोलंबिया) 52 किग्रा पुरुष प्री-क्वार्टर फाइनल

निशानेबाजी

सुबह 8:30 बजे: अंजुम मोदगिल और तेजस्वी सावंत, महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन क्वालिफिकेशन

सेलिंग (पाल नौकायन)

सुबह 8:35 बजे: केसी गणपति और वरुण ठक्कर , पुरुषों की स्किफ में रेस 10, 11 एवं 12

हॉकी

सुबह 8:45 बजे: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, महिला पूल-ए मैच
 

7:07 AM (4 वर्ष पहले)

कुछ देर में तीरंदाज अतनु दास का मैच

Posted by :- Devang Gautam

तीरंदाज अतनु दास का मुकाबला कुछ देर में शुरू होने वाला है.  वह प्री-क्वार्टर फाइनल का मैच खेलेंगे. उनका सामना जापान के ताकाहारू फुरुकावा से होगा. ये मैच 7.18 बजे से होगा. 

7:04 AM (4 वर्ष पहले)

ग्रुप ए का क्वालिफिकेशन राउंड खत्म

Posted by :- Devang Gautam

डिस्कस थ्रो में ग्रुप ए का क्वालिफिकेशन राउंड खत्म हो गया है. इसमें भारत की सीमा पूनिया छठे स्थान पर रहीं. उनका थ्रो 60.57 मीटर का रहा. पहले स्थान पर क्रोएशिया की सांद्रा परकोविक हैं. उनका थ्रो 63.75 मीटर का था. अब इसके बाद ग्रुप बी का क्वालिफिकेशन राउंड होगा, जिसमें भारत की कमलप्रीत कौर शिरकत करेंगी. दूसरे ग्रुप के परिणाम के बाद ही तय होगा कि फाइनल में कौन एथलीट पहुंचेंगे. 

6:47 AM (4 वर्ष पहले)

छठे स्थान पर सीमा पूनिया

Posted by :- Devang Gautam
6:38 AM (4 वर्ष पहले)

तीसरे प्रयास में 60 मीटर से कम का थ्रो

Posted by :- Devang Gautam

तीसरे प्रयास में सीमा पूनिया से उम्मीद थी कि उनका थ्रो 60 मीटर से ज्यादा होगा. उन्होंने निराश किया है. उनका थ्रो 58.93 मीटर रहा. उनका पहला प्रयास लीगल नहीं था. दूसरे प्रयास में उन्होंने 60.57 मीटर का थ्रो किया था. सीमा फिलहाल छठे स्थान पर हैं.

Advertisement
6:30 AM (4 वर्ष पहले)

छठे स्थान पर सीमा पूनिया

Posted by :- Devang Gautam
6:28 AM (4 वर्ष पहले)

डिस्क्रस थ्रो में 15 एथलीट ले रहे हिस्सा

Posted by :- Devang Gautam

डिस्कस थ्रो में 15 एथलीट हिस्सा ले रही हैं. फाइनल में पहुंचने के लिए थ्रो की दूरी 64 मीटर होनी चाहिए या कम से कम 12 बेस्ट एथलीट फाइनल के लिए प्रवेश करेंगी. 

6:24 AM (4 वर्ष पहले)

तीसरे स्थान पर हैं सीमा

Posted by :- Devang Gautam

सीमा पूनिया ने दूसरे प्रयास में अच्छा थ्रो किया है. उन्होंने 60.57 मीटर का थ्रो किया. सीमा अब फॉर्म में आ रही हैं. वह तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. पहले नंबर पर क्रोएशिया की सांद्रा परकोविक हैं. उनका थ्रो 63.75 मीटर का था. 

6:15 AM (4 वर्ष पहले)

सीमा पूनिया का मुकाबला

Posted by :- Devang Gautam

डिस्कस थ्रो में सीमा पूनिया का मुकाबला जारी है. सीमा पूनिया क्वालिफिकेशन ग्रुप ए में एथलीटों के क्रम में पहली थीं. वह लीगल थ्रो दर्ज करने में विफल रही हैं. सीमा ने मार्किंग एरिया से काफी दूर थ्रो किया है. अगर वो लीगल थ्रो होता तो करीब 55 मीटर की दूरी तय करता. सीमा पूनिया को अब इससे अच्छा प्रदर्शन करना होगा. सीमा पूनिया एशियन गेम्स में दो बार मेडल जीत चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है.


 

5:43 AM (4 वर्ष पहले)

बॉक्सिंग: अमित पंघाल का मैच आज

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल ओलंपिक में आज से अपना अभियान शुरु करेंगे. अमित पंघाल पहले मुकाबले में युबेर्जेन रिवास (कोलंबिया) से राउंड 16 मुकाबले में होगा. रिवास रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीते थे. यह मुकाबला सुबह 7.30 बजे शुरू होगा. 

Advertisement
5:22 AM (4 वर्ष पहले)

पूजा रानी पर सबकी निगाहें

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

शनिवार को सिंधु के अलावा सबकी निगाहें पूजा रानी पर भी हैं. पूजा रानी क्वार्टर फाइनल में जीतने के इरादे से उतरेंगी. पूजा का मुकाबला रियो ओलंपिक की ब्रोंज मेडल विजेता चीनी बॉक्सर ली क्यू से है. यह मुकाबला दोपहर 3.36 बजे से शुरू होगा. 

4:57 AM (4 वर्ष पहले)

दोपहर 3:20 बजे होगा सिंधु का मुकाबला

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीवी सिंधु का सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताइ जू यिंग से मुलाबला है. यह मैच दोपहर 3.20 पर शुरू होगा. अगर सिंधु ये मैच जीतती हैं तो वे फाइनल में पहुंच जाएंगी और मेडल पक्का हो जाएगा. इससे पहले सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची को मात दी. 

4:42 AM (4 वर्ष पहले)

ओलंपिक मेडल टेबल में चीन टॉप पर

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

टोक्यो ओलंपिक में मेडल की रेस में चीन सबसे आगे है. वहीं, दूसरे नंबर पर जापान और तीसरे पर अमेरिका है. भारत ने अब तक सिर्फ 1 मेडल जीता है. 

4:30 AM (4 वर्ष पहले)

भारत के लिए कैसा रहा 8वां दिन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

ओलंपिक का 8वां दिन भारत के लिए कुछ अच्छा कुछ बुरा रहा. जहां एक ओर शटलर पीवी सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. तो वहीं तीरंदाज दीपिका कुमारी महिला व्यक्तिगत का क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर बाहर हो गईं. हालांकि, भारत की पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक के ग्रुप स्टेज में शानदार खेल दिखाया. उसने पूल ए के अपने आखिरी मैच में जापान को 5-3 से हरा दिया है. भारत की ये चौथी जीत रही. इसके अलावा महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. लवलीना ने बॉक्सिंग में पहला मेडल पक्का किया है. महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. लवलीना ने बॉक्सिंग में पहला मेडल पक्का किया है.

3:37 AM (4 वर्ष पहले)

शनिवार को भारत का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार)

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गोल्फ 

सुबह 4:15 बजे: अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले 

एथलेटिक्स

सुबह 6:00 बजे: महिला चक्का फेंक, सीमा पूनिया, क्वालिफिकेशन ग्रुप-ए

सुबह 7:25 बजे: महिला चक्का फेंक, कमलप्रीत कौर, क्वालिफिकेशन ग्रुप-बी  

दोपहर बाद 3:40 बजे: पुरुष लंबी कूद, सिरिशंकर क्वालिफिकेशन ग्रुप-बी

तीरंदाजी

सुबह 7:18 बजे: अतनु दास बनाम ताकाहारू फुरुकावा (जापान), प्री-क्वार्टर फाइनल

सुबह 11:15 बजे: क्वार्टर फाइनल मुकाबले

दोपहर 12:15 बजे: सेमीफाइनल मुकाबले

दोपहर 1:00 बजे: कांस्य पदक मैच

दोपहर 1:15 बजे: स्वर्ण पदक मैच

मुक्केबाजी

सुबह 7:30 बजे: अमित पंघल बनाम युबेर्जेन रिवास (कोलंबिया) 52 किग्रा पुरुष प्री-क्वार्टर फाइनल

दोपहर बाद 3:36 बजे: पूजा रानी बनाम ली कियान (चीन) 75 किग्रा महिला क्वार्टर फाइनल 

निशानेबाजी

सुबह 8:30 बजे: अंजुम मोदगिल और तेजस्वी सावंत, महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन क्वालिफिकेशन

दोपहर 12:30 बजे फाइनल 

सेलिंग (पाल नौकायन)

सुबह 8:35 बजे: केसी गणपति और वरुण ठक्कर , पुरुषों की स्किफ में रेस 10, 11 एवं 12 

हॉकी

सुबह 8:45 बजे: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, महिला पूल-ए मैच

बैडमिंटन

दोपहर बाद 3:20 बजे: महिला एकल सेमीफाइनल पीवी सिंधु बनाम ताइ जू यिंग (चीनी ताइपे) 

Advertisement
Advertisement