Tokyo Olympics 2020 कहां मिली जीत और कहां हुई निराशा
बॉक्सिंग: लवलीना बोरगोहेन ने में जर्मनी की एपेट्ज नेदिन को 3-2 से हराया. अंतिम आठ में किया प्रवेश.
हॉकी: पुरुष टीम ने स्पेन को 3-0 से हराया.
शूटिंग: 10 मीटर पिस्टल और राइफल मिक्स्ड टीम को मिली हार.
टेबल टेनिस: शरत कमल चीन के मा लोंग से हारे. तीसरे दौर में बाहर.
बैडमिंटन: सेसात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ग्रुप ए के पुरुष डबल्स में तीसरे स्थान पर रहे. क्वार्टर फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाए.
ये पढ़ें- Tokyo Olympics: लवलीना का पंच दिलाएगा मेडल..! क्वार्टर फाइनल में भारतीय बॉक्सर
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: मोहम्मद अली की फैन हैं 24 साल की लवलीना, एक अखबार ने बदली जिंदगी
लवलीना बोरगोहेन सिर्फ 24 साल की हैं. उन्होंने असम के एक छोटे से गांव से ओलंपिक तक का सफर तय किया है. लवलीना बोरगोहेन असम के गोलाघाट जिले में पड़ने वाली सरुपथर विधानसभा के छोटे से गांव बरोमुखिया की रहने वाली हैं. उनके गांव में महज 2 हजार की आबादी है.
दो बार विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीत चुकीं लवलीना असम की पहली बॉक्सर हैं जिन्होंने ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई किया. 1.77 मीटर लंबी लवलीना बोरगोहेन टोक्यो ओलंपिक में 69 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा ले रही हैं.
भारत की बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक में जोरदार शुरुआत की है. उन्होंने राउंड ऑफ 16 (64-69 किग्रा वर्ग) में जर्मनी की एपेट्ज नेदिन को हरा दिया है. लवलीना ने 3-2 से ये मैच जीता. उन्होंने अंतिम आठ में जगह बना ली है. वह मेडल से बस एक जीत दूर हैं.

भारत की लवलीना बोरगोहेन ने जर्मनी की एपेट्ज नेदिन पर बढ़त बना ली है. वह 2-0 से आगे हो गई हैं. लवलीना ने दूसरा राउंड भी 3-2 से जीता.
बॉक्सिंग में भारत का मुकाबला शुरू हो गया है. भारत की लवलीना बोरगोहेन जर्मनी की एपेट्ज नेदिन से भिड़ रही हैं. पहला राउंड लवलीना के नाम रहा. वह 3-2 से जीतीं.
महिला वेल्टरवेट राउंड ऑफ 16 में भारत की लवलीना बोरगोहेन का मुकाबला शुरू होने वाला है. वह जर्मनी की एपेट्ज नेदिन से भिड़ेंगी.
बैडमिंटन में भारत के सेसात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने ब्रिटेन के बेन लेन और सीन वेंडी को हरा दिया है. इस जीत के बावजूद सेसात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. वे ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर रहे.
कुछ देर में भारत का बॉक्सिंग में मुकाबला शुरू होने वाला है. महिला वेल्टरवेट राउंड ऑफ 16 में भारत की लवलीना बोरगोहेन एपेट्ज नेदिन से भिड़ने उतरेंगी.
भारतीय निशानेबाज एक बार फिर फ्लॉप रहे है. 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार की जोड़ी, अंजुम मोदगिल और दीपक कुमार की जोड़ी हार गई है. दिव्यांश-इलावेनिल की जोड़ी 626.5 का स्कोर करते हुए 12वें स्थान पर रही जबकि अंजुम-दीपक की जोड़ी ने 623.8 का स्कोर कर 18वां स्थान हासिल किया. शीर्ष-8 जोड़ी स्टेज 2 में जाती हैं.

ये पढ़ें- Tokyo Olympics: शरत कमल हारे, टेबल टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त
इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार, अंजुम मोदगिल और दीपक कुमार की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत नहीं की है. इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार की जोड़ी टॉप 15 में है लेकिन अंजुम मोदगिल और दीपक कुमार की जोड़ी अपना पूरा समय ले रही है. वालारिवन ने पहली सीरीज में 105, दूसरी में 104 और तीसरी में 104.2 अंक हासिल किए. दिव्यांश सिंह पंवार ने पहली सीरीज में 103.6 और दूसरी सीरीज में 104.1 अंक लिए.
इस वक्त 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन स्टेज-1 का मुकाबला चल रहा है. भारत की ओर से इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार, अंजुम मोदगिल और दीपक कुमार की जोड़ी मैदान में है.
टेबल टेनिस में भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल पुरुष एकल के तीसरे दौरे के मुकाबले में हार गए हैं. चीन के मा लोंग ने उन्हें 4-1 से हराया. ये मुकाबला 46 मिनट चला. कमल सिर्फ दूसरा गेम जीतने में सफल रहे. वह 11-8 से ये गेम जीते. मा लोंग ने पहला, तीसरा, चौथा और पांचवां गेम अपने नाम किया. उन्होंने ये गेम 11-7, 13-11, 11-4 और 11-4 से जीता.

मा लोंग ने शरत कमल पर अच्छी खासी बढ़त बना ली है. वह 3-1 से आगे हो गए हैं. मा लोंग ने चौथे गेम में कमल को 11-4 से मात दी है.
टीटी में इस वक्त क्या शानदार मैच चल रहा है. दो दिग्गज आमने-सामने हैं. भारत के शरत कमल का मुकाबला वर्ल्ड चैम्पियन चीन के मा लोंग से हो रहा है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. लोंग ने तीसरा गेम 13-11 से जीत लिया. इस गेम को जीतने के लिए उनको कड़ा संघर्ष करना पड़ा. लोंग भले दो गेम जीत चुके हैं लेकिन शरत उनपर दबाव बनाए हुए हैं.
दूसरे गेम में शरत कमल ने शानदार वापसी की. उन्होंने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया है. पहला गेम हारने के बाद कमल दबाव में नहीं आए. दूसरा गेम कांटे का रहा. कमल ने दूसरा गेम 11-8 से जीत लिया है. कमल और लोंग खिलाड़ी एक-एक गेम जीत चुके हैं.

पहला गेम शरत कमल हार गए हैं. वह 7-11 से ये गेम हारे. चीनी खिलाड़ी शरथ कमल पर हावी रहे. टेबल टेनिस में भारत की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए 39 वर्षीय दिग्गज शरत कमल का ये मैच जीतना जरूरी है.
भारत का टेबल टेनिस में मुकाबला जारी है. शरत कमल का चीन के मा लोंग से मुकाबला हो रहा है. पुरुष एकल में ये तीसरे दौर का मुकाबला है.
ये पढ़ें- Tokyo Olympics: जीत की राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम, स्पेन को 3-0 से दी शिकस्त
कुछ देर में भारत के ये मुकाबले
टेबल टेनिस: 08:30 बजे: अचंता शरत कमल बनाम मा लोंग (चीन), पुरुष एकल तीसरा दौर
बैडमिंटन: सुबह 08:30 बजे: सेसात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम बेन लेन और सीन वेंडी (ब्रिटेन), पुरुष युगल ग्रुप ए मैच
सेलिंग- सुबह 08:35 बजे सेनेत्रा कुमानन, महिला लेजर रेडियल
सुबह 08:45 बजे: विष्णु सरवनन, पुरुष लेजर
भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. उसने पूल ए के अपने तीसरे मुकाबले में स्पेन को 3-0 से मात दे दी है. भारत की ओर से दो गोल रुपिंदर पाल सिंह और एक गोल सिमरनजीत सिंह ने किया. टीम इंडिया ने इससे पहले न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी. हालांकि पिछले मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-7 से हार का सामना करना पड़ा था.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. उसने स्पेन पर 3-0 की बढ़त बना ली है. भारत की ओर से तीसरा गोल पेनल्टी कॉर्नर में आया है. रुपिंदर सिंह ने खेल के 51वें मिनट में ये गोल किया. मैच में उनका ये दूसरा गोल है.
ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics: निशानेबाजी में एक और निराशा, बाहर हुई मनु-सौरभ की जोड़ी
तीसरा क्वार्टर समाप्त हो गया है. भारत स्पेन से 2-0 से आगे है. तीसरा क्वार्टर खत्म होने के ठीक पहले स्पेन को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन वह गोल करने में नाकाम रही.
तीसरा क्वार्टर खत्म होने में 5 मिनट बाकी है. भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है. वे स्पेन को गोल करने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं. भारतीय टीम पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी तरह से बिखरी हुई थी. मानो ऐसा लग रहा था कि वे बिना किसी रणनीति के उतरे हैं. लेकिन स्पेन के खिलाफ भारतीय टीम पूरी ताकत से खेल रही है. पेनल्टी कॉर्नर का बचाव कर रही है और इस बार वह ज्यादा आक्रामक हॉकी खेल रही है.
दो क्वार्टर के बाद टीम इंडिया ने स्पेन पर 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम इस मैच में अच्छा डिफेंड कर रही है. भारत की ओर से सिमरनजीत सिंह और रुपिंदर पाल सिंह ने गोल किए हैं.
The Men in Blue enter the half-time break with an advantage of two goals thanks to strikes from @simranhockey and @rupinderbob3.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 27, 2021
🇮🇳 2:0 🇪🇸#HaiTayyar #IndiaKaGame #TeamIndia #Tokyo2020 #TokyoTogether #Cheer4India #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/sUERbBL1HO
ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भारतीय टीम स्पेन के खिलाफ मजबूती से खेल रही है. भारतीय टीम दो गोल दाग चुकी है और 2-0 से आगे चल रही है.
पुरुष हॉकी के पूल-ए का मुकाबला भारत और स्पेन के बीच शुरू हो गया है. गेम शुरू होने के 14वें मिनट में टीम इंडिया ने पहला गोल दाग दिया. टीम इंडिया अभी 1-0 से आगे चल रही है.
पहली स्टेज में टॉप पर रहने वाली मनु-सौरभ की जोड़ी दूसरे राउंड में बाहर हो गई है. मनु और सौरभ की जोड़ी 7वें नंबर पर रही. जबकि मेडल राउंड में सिर्फ 4 टीमें ही क्वालिफाई कर सकती थीं.
10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफिकेशन के दूसरे राउंड में मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी पिछड़ गई है. उनकी जोड़ी अभी 7वें नंबर पर है. ऐसे में अगले राउंड में भारतीय टीम का पहुंचना मुश्किल हो गया है, क्योंकि अगले राउंड के लिए सिर्फ 4 टीमें ही क्वालिफाई करेंगी.
शूटिंग के बाद अब हॉकी की बारी है. पूल-ए में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला स्पेन से है. पूल-ए में मजबूत स्थिति बनाने के लिए भारतीय टीम को स्पेन पर बड़ी जीत हासिल करनी होगी.
टॉप-8 टीमें अब क्वालिफिकेशन की दूसरी स्टेज में पहुंच गई है. हर शूटर दो सीरीज में 10 शॉट मार सकेंगे. मतलब एक टीम 4 सीरीज में 40 शॉट शूट कर सकेगी. टॉप-2 टीम गोल्ड मेडल मैच के लिए क्वालिफाई करेगी, जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर आने वाली टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगी.
सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी क्वालिफिकेशन की दूसरी स्टेज में पहुंच गई है. सौरभ ने 296 और मनु ने 286 स्कोर हासिल किए. हालांकि, अभिषेक और यशस्विनी की जोड़ी बाहर हो गई है.

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड के क्वालिफिकेशन की अगली स्टेज में 8 टीमों को ही मौका मिलेगा. मनु भाकर और सौरभ चौधरी का अगले दौर में जाना लगभग तय है, क्योंकि ये जोड़ी अभी टॉप पर ही है. हालांकि, अभिषेक वर्मा और यशस्विनी देसवाल का सफर यहीं खत्म हो सकता है क्योंकि वो अभी 17वें नंबर पर हैं.
सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी अभी टॉप पर चल रही है. मनु भाकर ने दो सीरीज में 181 और सौरभ ने 227 स्कोर हासिल किए हैं.
अभिषेक वर्मा और यशस्विनी देसवाल की शुरुआत खराब रही. फर्स्ट सीरीज में अभिषेक 92 स्कोर हासिल कर पाए हैं, जबकि यशस्विनी को 95 स्कोर मिले हैं. दोनों की जोड़ी अभी टॉप-15 से भी बाहर चल रही है.
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट्स में सभी की निगाहें मनु भाकर-सौरभ चौधरी और यशस्विनी सिंह देसवाल-अभिषेक वर्मा की जोड़ी पर है. अगर इसमें भारतीय टीमें विफल रहती हैं तो टोक्यो ओलंपिक से निशानेबाजी खाली हाथ जाने की आशंका है. दोनों भारतीय मिक्स्ड टीमों ने मंगलवार को पदक जीतने के लिए प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत की. आज निगाहें खासकर मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी पर है.
निशानेबाजी
- सुबह 05:30 बजे: 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन स्टेज-1
(सौरभ चौधरी और मनु भाकर, यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा)
- सुबह 07:30 बजे: 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम कांस्य पदक मैच
- सुबह 08:07 बजे: 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्वर्ण पदक मैच
- सुबह 09:45 बजे: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन स्टेज-1
(इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार, अंजुम मोदगिल और दीपक कुमार )
- सुबह 11:45 बजे:10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम कांस्य पदक मैच
- दोपहर 12:22 बजे: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्वर्ण पदक मैच
हॉकी
- सुबह 06:30 बजे: भारत बनाम स्पेन, पुरुष पूल-ए मैच
टेबल टेनिस
- सुबह 08:30 बजे: अचंता शरत कमल बनाम मा लोंग (चीन), पुरुष एकल तीसरा दौर
बैडमिंटन
- सुबह 08:30 बजे: सेसात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम बेन लेन और सीन वेंडी (ब्रिटेन), पुरुष युगल ग्रुप ए मैच
सेलिंग
- सुबह 08:35 बजे सेनेत्रा कुमानन, महिला लेजर रेडियल
- सुबह 08:45 बजे: विष्णु सरवनन, पुरुष लेजर
- सुबह 11:20 बजे: केसी गणपति और वरुण ठक्कर , पुरुष स्किफ 49ईआर
मुक्केबाजी
- सुबह 10:57 बजे: लवलीना बोरगोहेन बनाम एपेट्ज नेदिन, महिला वेल्टरवेट राउंड ऑफ 16
चौथा दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा. भारत के खाते में एक भी मेडल नहीं आ पाया. तलवारबाजी और तीरंदाजी में शुरू में जीत मिली थी. तलवारबाजी में भारत की भवानी देवी ने ट्यूनिशिया की नादिया बेन अजीजी को हराया. हालांकि, वह अगला मुकाबला हार गईं और उनके अभियान का अंत हो गया. वहीं, तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम ने कजाखिस्तान को 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की, जहां उसका मुकाबला दक्षिण कोरिया से हुआ. कोरियाई टीम ने ये मुकाबला 6-0 से जीत लिया और भारत की पुरुष टीम के सफर का अंत किया. इसके अलावा महिला हॉकी में भी भारतीय टीम जर्मनी से 2-0 से हार गई.