scorecardresearch
 

श्रीजेश को 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार, खाड़ी देश के व्यवसायी का ऐलान

खाड़ी देश में रहने वाले एक भारतीय व्यवसायी ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पी आर श्रीजेश को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की.

Advertisement
X
Parattu Raveendran Sreejesh (Getty)
Parattu Raveendran Sreejesh (Getty)

खाड़ी देश में रहने वाले एक भारतीय व्यवसायी ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पी आर श्रीजेश को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की.

श्रीजेश ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को हॉकी में 41 साल बाद ओलंपिक पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई भारत ने कांस्य पदक के मैच में जर्मनी को 5-4 से हराया.

वीपीएस हेल्थकेयर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. शमशीर वायालिल ने कहा, ‘हम उनके योगदान की सराहना करते हैं और हमें उनके लिए एक करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है.’

पूरे ओलंपिक के दौरान श्रीजेश ने कई मौकों पर भारतीय टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाई. उन्होंने कांस्य पदक मैच के बाद कहा था ,‘मेरी प्राथमिकता गोल होने से रोकना है. इसके बाद दूसरा काम सीनियर खिलाड़ी होने के नाते टीम का हौसला बढ़ाना है. मुझे लगता है कि मैंने अपना काम अच्छे से किया.’ 

Advertisement
Advertisement