scorecardresearch
 
Advertisement

Olympics 2020 बेटियों पर नाज़ है: किसान की बेटी नवनीत, जिसने 5वीं में उठाई हॉकी स्टिक और कर दिया कमाल

विशाल कसौधन | नई दिल्ली | 30 अगस्त 2021, 3:46 PM IST

ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम इतिहास रचने से चूक गई है. अर्जेंटीना के साथ आज खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत महिला हॉकी टीम हार गई है. अर्जेंटीना ने 2 गोल दागे, जबकि भारत सिर्फ एक गोल कर पाया है. हालांकि हमारी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया. अब ब्रॉन्ज के लिए महिला टीम की टक्कर होगी. खैर आज देश को उन सभी 16 बेटियों पर नाज है, जिन्होंने इतिहास में पहली बार महिला हॉकी टीम को अंतिम-4 में पहुंचाया है. आइए इन्हीं बेटियों में से एक नवनीत कौर के बारे में जानते हैं.

नवनीत कौर (फाइल फोटो-Getty Images) नवनीत कौर (फाइल फोटो-Getty Images)

ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम इतिहास रचने से चूक गई है. अर्जेंटीना के साथ आज खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत महिला हॉकी टीम हार गई है. अर्जेंटीना ने 2 गोल दागे, जबकि भारत सिर्फ एक गोल कर पाया है. हालांकि हमारी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया. अब ब्रॉन्ज के लिए महिला टीम की टक्कर होगी. खैर आज देश को उन सभी 16 बेटियों पर नाज है, जिन्होंने इतिहास में पहली बार महिला हॉकी टीम को अंतिम-4 में पहुंचाया है. आइए इन्हीं बेटियों में से एक नवनीत कौर के बारे में जानते हैं.

5:17 PM (4 वर्ष पहले)

सेमीफाइनल में हार गई महिला टीम

Posted by :- Vishal Kasaudhan

भारत की महिला हॉकी टीम भी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई है. उसे अर्जेंटीना के हाथों 1-2 से हार मिली है. टीम इंडिया अब कांस्य पदक के लिए खेलेगी. महिला टीम से पहले पुरुष टीम भी सेमीफाइनल का मैच हारी थी. उसे बेल्जियम से शिकस्त मिली थी. 

3:52 PM (4 वर्ष पहले)

भारत 1:0 से आगे, जीतेंगी हमारी बेटियां!

Posted by :- Vishal Kasaudhan
3:45 PM (4 वर्ष पहले)

गुरजीत कौर ने दागा पहला गोल

Posted by :- Vishal Kasaudhan
3:31 PM (4 वर्ष पहले)

खिलाड़ियों को नहीं लेना चाहिए कोई प्रेशर: पूर्व हॉकी कप्तान

Posted by :- Vishal Kasaudhan
Advertisement
3:27 PM (4 वर्ष पहले)

इन 16 बेटियों पर नज़रें

Posted by :- Vishal Kasaudhan

भारत की बेटियों के सामने आज इतिहास रचकर पहली बार ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने का चांस है. पूरे देश की नज़रें आज टोक्यो में टीम इंडिया पर टिकी हैं और सवा अरब लोगों की दुआएं देश की बेटियों के साथ हैं.  


जानिए सभी 16 बेटियों के बारे में (यहां क्लिक करें)

महिला हॉकी टीम पर देश की नज़रें (फोटो: PTI)

12:09 PM (4 वर्ष पहले)

नवनीत के गोल से ही टोक्यो ओलंपिक में बना रहा भारत!

Posted by :- Vishal Kasaudhan

नवनीत कौर ने 2018 में ही सीनियर वर्ल्ड कप, 2019 में ओलिंपिक और 2021 में टोक्यो ओलिंपिक क्वालिफाई किया. नवनीत कौर ने टोक्यो ओलिंपिक में शुक्रवार को आयरलैंड से हुए मुकाबले में मैच के अंतिम क्वार्टर में गोल करके देश की ओलिंपिक में बने रहने की उम्मीदें जगाई थी. 

12:09 PM (4 वर्ष पहले)

उम्दा फॉरवर्ड प्लेअर में से एक हैं नवनीत कौर

Posted by :- Vishal Kasaudhan

टोक्यो ओलंपिक गई महिला हॉकी टीम के आठ खिलाड़ियों में से एक नवनीत कौर हैं, जिन्होंने रियो ओलंपिक में भी भाग लिया था. नवनीत भारत के सबसे अच्छे फॉरवर्ड प्लेअर में से एक हैं. नवनीत कौर ने 2013 में जूनियर वर्ल्ड कप में ब्रॉज मेडल जीता था. 2017 में एशियन कप में गोल्ड मैडल, 2018 में एशियन गेम्स में सिल्वर, 2018 में ही कामनवेल्थ गेम्स में चौथा स्थान पाया.

12:09 PM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा गर्ल ने ऐसे शुरू किया हॉकी में सफर

Posted by :- Vishal Kasaudhan

फॉरवर्ड प्लेअर नवनीत कौर हरियाणा के शाहाबाद कस्बे की रहने वाली हैं. उनके पिता बूटा सिंह किसान हैं और मां गृहिणी हैं. नवनीत कौर का जन्म 26 जनवरी 1996 को हुआ था. नवनीत ने पांचवीं में पढ़ाई के दौरान हॉकी खेलने की इच्छा जाहिर की. इसके बाद वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं.

Advertisement
Advertisement