scorecardresearch
 

हॉकी टीम की जीत पर बोले PM मोदी- ये नया भारत है, अमित शाह-राहुल ने भी दी बधाई

चार दशक के बाद हॉकी में टीम इंडिया (Team India) को मेडल मिला है, जर्मनी को मात देकर भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया. हॉकी में इस ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न का माहौल है और हर कोई टीम इंडिया को बधाई दे रहा है. 

Advertisement
X
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीता कांस्य पदक (PTI)
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीता कांस्य पदक (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टोक्यो ओलंपिक में पुरुष हॉकी टीम को ब्रॉन्ज मेडल
  • पीएम मोदी, राहुल गांधी, अमित शाह ने बधाई दी

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. चार दशक के बाद हॉकी में टीम इंडिया (Team India) को मेडल मिला है, जर्मनी को मात देकर भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया. हॉकी में इस ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न का माहौल है और हर कोई टीम इंडिया को बधाई दे रहा है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रफुल्लित भारत! प्रेरित भारत! गर्वित भारत! टोक्यो में हॉकी टीम की शानदार जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. ये नया भारत है, आत्मविश्वास से भरा भारत है. हॉकी टीम को फिर से ढेरों बधाई और शुभकामनाएं.


जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने योग के सेशन को छोड़कर सुबह भारतीय टीम का ये महत्वपूर्ण मैच देखा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के कप्तान मनप्रीत सिंह, हेड कोच ग्राहम रीड से भी बात की. पीएम मोदी ने फोन पर सभी को बधाई दी और कहा कि उनकी टीम ने आज इतिहास रच दिया है और पूरा देश उनपर गर्व करता है. टीम इंडिया के कप्तान मनप्रीत ने लगातार समर्थन के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी टीम इंडिया को जीत पर बधाई दी. राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बहुत बधाई. देश के लिए ये एक बहुत ही बड़ा पल है, शानदार जीत. 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी. अमित शाह ने लिखा कि टीम इंडिया को बहुत शुभकामनाएं, पुरुष हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल मिलना बहुत गर्व की बात है.

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी भारतीय टीम को बधाई दी. अनुराग ने लिखा कि लड़कों ने कर दिखाया, ऐसी जीत पर हम शांत नहीं हो सकते हैं. टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. 

आपको बता दें कि करीब 41 साल के बाद ऐसा हुआ है जब भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक में मेडल मिला है.1980 के बाद से ही भारत में हॉकी के बुरे हालात थे, लेकिन इस बार टीम इंडिया ने हर किसी को चौंकाया और ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया. 

Advertisement

जर्मनी के खिलाफ एक समय भारतीय टीम 1-3 से पीछे चल रही थी लेकिन सात मिनट में चार गोल करते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने मैच की दिशा अपनी ओर मोड़ दी. भारत ने अंतिम बार 1980 के मॉस्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. कांस्य पदक की बात की जाए तो भारत ने 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में नीदरलैंड्स को हराकर यह पदक जीता था.

 

Advertisement
Advertisement