टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. चार दशक के बाद हॉकी में टीम इंडिया (Team India) को मेडल मिला है, जर्मनी को मात देकर भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया. हॉकी में इस ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न का माहौल है और हर कोई टीम इंडिया को बधाई दे रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रफुल्लित भारत! प्रेरित भारत! गर्वित भारत! टोक्यो में हॉकी टीम की शानदार जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. ये नया भारत है, आत्मविश्वास से भरा भारत है. हॉकी टीम को फिर से ढेरों बधाई और शुभकामनाएं.
प्रफुल्लित भारत! प्रेरित भारत! गर्वित भारत!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2021
टोक्यो में हॉकी टीम की शानदार जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।
ये नया भारत है, आत्मविश्वास से भरा भारत है।
हॉकी टीम को फिर से ढेरों बधाई और शुभकामनाएं। 🏑 #Tokyo2020
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने योग के सेशन को छोड़कर सुबह भारतीय टीम का ये महत्वपूर्ण मैच देखा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के कप्तान मनप्रीत सिंह, हेड कोच ग्राहम रीड से भी बात की. पीएम मोदी ने फोन पर सभी को बधाई दी और कहा कि उनकी टीम ने आज इतिहास रच दिया है और पूरा देश उनपर गर्व करता है. टीम इंडिया के कप्तान मनप्रीत ने लगातार समर्थन के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी टीम इंडिया को जीत पर बधाई दी. राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बहुत बधाई. देश के लिए ये एक बहुत ही बड़ा पल है, शानदार जीत.
Congratulations to Indian Men’s Hockey Team! This is a big moment- the whole country is proud of your achievement.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 5, 2021
Well-deserved victory! #Olympics
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी. अमित शाह ने लिखा कि टीम इंडिया को बहुत शुभकामनाएं, पुरुष हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल मिलना बहुत गर्व की बात है.
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी भारतीय टीम को बधाई दी. अनुराग ने लिखा कि लड़कों ने कर दिखाया, ऐसी जीत पर हम शांत नहीं हो सकते हैं. टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
आपको बता दें कि करीब 41 साल के बाद ऐसा हुआ है जब भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक में मेडल मिला है.1980 के बाद से ही भारत में हॉकी के बुरे हालात थे, लेकिन इस बार टीम इंडिया ने हर किसी को चौंकाया और ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया.
जर्मनी के खिलाफ एक समय भारतीय टीम 1-3 से पीछे चल रही थी लेकिन सात मिनट में चार गोल करते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने मैच की दिशा अपनी ओर मोड़ दी. भारत ने अंतिम बार 1980 के मॉस्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. कांस्य पदक की बात की जाए तो भारत ने 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में नीदरलैंड्स को हराकर यह पदक जीता था.