टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में जीते खिलाड़ियों पर इनामों की बारिश हो रही है. लोग अपने ओलंपिक स्टार का दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं. चीन (China) की 14 साल की क्वान होंगचान (Quan Hongchan) ने डाइविंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक (Gold Medal) अपने नाम किया. इस कारनामे के बाद कुआन पर भी इनामों की बौछार हो रही है, लेकिन उनके परिवार ने इनाम लेने से इनकार कर दिया है. आइए जानते हैं क्यों..
(सभी फोटो- RTFX)
दरअसल, क्वान होंगचान 14 साल की उम्र में ओलंपिक में स्वर्ण पदक (Quan Hongchan Gold Medal) जीतकर रातोरात सोशल मीडिया (Social Media) पर छा गई हैं. देशभर से लोग उन्हें तरह-तरह के गिफ्ट, नकद राशि इनाम के तौर पर ऑफर कर रहे हैं. कई लोगों ने क्वान के गांव को विकसित करने का ऐलान कर दिया.
इस बीच क्वान होंगचान के पिता वेनमाओ ने कहा कि उन्हें एक फ्लैट, एक व्यावसायिक संपत्ति और 200,000 युआन (30,800 अमेरिकी डॉलर) की पेशकश की गई थी. लेकिन उन्होंने सभी प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया.
गौरतलब है कि ये इनामों की बारिश और तेज हो गई जब लोगों को पता चला कि स्वर्ण पदक विजेता क्वान होंगचान काफी गरीब तबके से आती हैं. 2017 में एक कार दुर्घटना के बाद उनकी मां बिस्तर पर हैं, वह अपने खेती करने वाले पिता के सामान्य से वेतन पर आश्रित हैं.
होंगचान के पिता ने कहा कि इनाम देने का ऐलान करने वाले लोगों का धन्यवाद, लेकिन मैंने किसी से एक पैसा नहीं लिया. उन्होंने कहा कोरोना को देखते हुए लोग घरों में रहें और सिर्फ अपनी शुभकामनाएं ही भेजें. लोग अपनी और हमारी जिंदगी को डिस्टर्ब ना करें.
स्थानीय मीडिया ने बताया कि क्वान होंगचान का गांव ग्वांगडोंग प्रांत (China Guangdong Province) में है, जो पिछले हफ्ते टोक्यो में उनके 10 मीटर डाइविंग प्रतियोगिता के फाइनल में शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया हॉटस्पॉट बन गया है.
बड़ी संख्या में प्रशंसक, मीडिया और ब्लॉगर्स इस छोटे से गांव में आ गए हैं और होंगचान के परिवार और पड़ोसियों के लिए 'सिरदर्द' बन गए हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, भीड़ ने शहर की दिनचर्या को बाधित कर दिया है और कोरोना (CoronaVirus) महामारी नियंत्रण के प्रयासों में बाधा उत्पन्न हो रही है.
बता दें कि बीते दिनों क्वान के घर में उनके प्रशंसकों द्वारा भेजे गए उपहारों की बाढ़ आ गई थी, हालांकि सभी गिफ्ट गांव के लोगों ने ही रिसीव किये थे. क्वान के पिता ने कहा कि पिछले गुरुवार को उनकी बेटी के स्वर्ण पदक जीतने के बाद वह हमेशा की तरह अपने संतरे के खेत में काम करने गए थे. खेती परिवार की आय का प्राथमिक स्रोत है.