Wimbledon 2025 Final: विम्बलडन 2025 का फाइनल किसके बीच होगा, इसकी तस्वीर साफ हो गई है. सेमीफाइनल में इतालवी खिलाड़ी जैनिक सिनर ने नोवाक जोकोविच को मात दी. वहीं अन्य सेमीफाइनल में अमेरिकी टेलर फ्रिट्ज को स्पेनिश खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने हराया.
अब विम्बलडन 2025 का पुरुष वर्ग का का फाइनल डिफेंडिंग चैम्पियन कार्लोस अल्कारेज और नंबर 1 खिलाड़ी जैनिक सिनर के बीच होगा. सिनर पहली बार विम्बलडन के फाइनल में पहुंचे हैं. जहां इटली के नंबर 1 खिलाड़ी सिनर अब रविवार को होने वाले पुरुष सिंगल्स फाइनल में कार्लोस अल्कारेज के सामने होंगे.
Carlos Alcaraz. Jannik Sinner.
— Wimbledon (@Wimbledon) July 11, 2025
The gentlemen's singles final will be box office 🍿#Wimbledon pic.twitter.com/Y551cJsLSb
23 साल के जैनिक सिनर ने 38 साल के नोवाक जोकोविच को 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर पहली बार विम्बलडन फाइनल में जगह बना ली. दोनों के बीच यह मुकाबला महज 1 घंटे 55 मिनट तक चला. सिनर ने मैच में 36 शानदार शॉट (विनर्स) लगाए, 12 ऐस मारे और सिर्फ 2 डबल फॉल्ट किए. सर्व करते हुए उन्होंने पहली सर्व पर 81% और दूसरी सर्व पर 63% अंक जीते.
वर्ल्ड नंबर 1 सिनर ने पूरे मैच पर कंट्रोल बनाए रखा और जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की की. वहीं विम्बलडन से पहले तक जैनिक सिनर और नोवाक जोकोविच के बीच आमने-सामने का रिकॉर्ड 5-3 का था, जिसमें सिनर ने अपने सबसे हालिया मुकाबले में जीत हासिल की थी.
It's been a pleasure to watch your tennis at #Wimbledon this year, Novak 👏
— Wimbledon (@Wimbledon) July 11, 2025
Congratulations on your run at The Championships 2025 ✨ pic.twitter.com/nnjteBGoKk
वहीं सिनर 2018 के बाद से विम्बलडन में नोवाक जोकोविच को हराने वाले कार्लोस अल्कारेज के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. वैसे नोवाक जोकोविच ने 7 बार विम्बलडन का खिताब जीता है. पहली बार उन्होंने 2011 में इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को अपने नाम किया, वहीं 2022 में उन्होंने आखिरी बार इस ट्रॉफी को जीता था.
Jannik Sinner becomes the second player, after Carlos Alcaraz, to beat Novak Djokovic at #Wimbledon since 2018 pic.twitter.com/oFz9RjWRsS
— Wimbledon (@Wimbledon) July 11, 2025
जैनिक सिनर बोले- विम्बलडन फाइनल खेलने का यकीन नहीं था...
सेमीफाइनल में जीत के बाद जैनिक सिनर ने कहा- मुझे यकीन नहीं हो रहा, यह वही टूर्नामेंट है जिसे मैं बचपन में टीवी पर देखा करता था, कभी सोचा भी नहीं था कि मैं यहां फाइनल खेलूंगा. यह एक शानदार अनुभव था, मैं जानता हूं कि मैं और मेरी टीम कितनी मेहनत कर रहे हैं, आज मेरे पापा और भाई भी आए हैं, इसलिए यह पल और भी खास है. मेरी तरफ से देखा जाए तो आज मेरी सर्विस बहुत अच्छी रही, मेरी मूवमेंट भी आज बेहतर थी, मुझे लगता है कि हम सभी ने देखा, खासकर तीसरे सेट में, कि वह (जोकोविच) थोड़े इंजर्ड लग रहे थे, लेकिन मैंने खुद को शांत रखा और अपनी सबसे अच्छी टेनिस खेलने की कोशिश की.
कार्लोस अल्कारेज लगातार तीसरी बार विम्बलडन फाइनल में...
22 साल के कार्लोस अल्कारेज ने फ्रिट्ज को हराकर तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई. दो बार के चैम्पियन अल्कारेज ने वर्ल्ड नंबर 5 टेलर फ्रिट्ज को चार सेटों में 6-4, 5-7, 6-3, 7-6(6) से हराकर लगातार तीसरी बार विम्बलडन फाइनल में जगह बनाई. वहीं उनकी विम्बलडन में लगातार 20वीं जीत रही.
20 Wimbledon wins in a row ✨
— Wimbledon (@Wimbledon) July 11, 2025
Carlos Alcaraz defeats Taylor Fritz 6-4, 5-7, 6-3, 7-6(6) to reach his third consecutive #Wimbledon final pic.twitter.com/b3WXyK8Cuy
कार्लोस अल्कारोज 2021 के बाद से विम्बलडन में किसी टॉप-5 खिलाड़ी से नहीं हारे हैं. 2021 में जब वो सिर्फ 18 साल के थे और वर्ल्ड रैंकिंग में 75वें नंबर पर थे, तब उन्होंने पहली बार विम्बलडन खेला था. लेकिन अब चार साल बाद, उन्होंने सेमीफाइनल में 6-4, 5-7, 6-3, 7-6(8) से जीत दर्ज कर लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई.
सेमीफाइनल में जीत के बाद उन्होंने कहा- आज बहुत गर्मी थी, खेलने के लिए काफी मुश्किल हालात थे, लेकिन मैं आज अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. सेमीफाइनल में खेलना आसान नहीं होता, लेकिन मैंने नर्वसनेस को संभाला और शांत रहकर सोच समझकर खेला, इस बात पर मुझे गर्व है,
अल्कारेज ने आगे कहा- मैं अपनी जीत की लय या रिकॉर्ड के बारे में सोचता ही नहीं हूं, मेरा सपना है कि मैं इन खूबसूरत कोर्ट्स पर खेलूं, दुनिया के सबसे शानदार टूर्नामेंट में टेनिस खेलना ही मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है.