पूर्व चैंपियन सेरेना विलियम्स ने सोमवार को ग्रीस की मारिया सकारी के साथ हुए बेहद रोमांचक मुकाबले में 6-3, 6-7 (6), 6-3 से जीत हासिल करने के बाद अमेरिकी ओपन 2020 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सेरेना 53वीं बार ग्रैंड स्लैम के अंतिम 8 में पहुंची हैं. अब उनका सामना बुल्गारिया की टी. पिरोनकोवा से होगा.
23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना दूसरे सेट में टाइब्रेक में खींचे मुकाबले में हार गईं लेकिन निर्णायक सेट में उन्होंने जोरदार वापसी की और अपने शानदार सर्व की बदौलत ग्रीस की खिलाड़ी को उलटफेर करने का मौका नहीं दिया. हालांकि तीसरे सेट के शुरुआत में भी सेरेना 2-0 से पीछे हो गई थीं.
Game. Set. Serena.
— US Open Tennis (@usopen) September 7, 2020
She's through to the final 8️⃣ after defeating Sakkari 6-3, 6-7, 6-3.#USOpen pic.twitter.com/jr8SeIR8gx
हालांकि ग्रीस की खिलाड़ी सकारी ने तीसरे सेट में भी अपनी लय बनाए रखी और ब्रेक के साथ निर्णायक शुरुआत की, लेकिन 38 साल की अमेरिकी खिलाड़ी ने अपने अनुभव का भरपूर फायदा उठाया और शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की.
This woman is unbelievable!
— USTA (@usta) September 7, 2020
🧢 off, @serenawilliams. #TeamUSATennis pic.twitter.com/lCF2ZZ9WVl
सकारी के फोरहैंड के मिसफायर होने के बाद सेरेना 2-2 के बराबरी पर आ गईं. और फिर 6-3 के साथ छह बार की चैम्पियन ने आर्थर ऐश स्टेडियम में अपनी 100वीं जीत दर्ज करा ली. सेरेना ने यह मुकाबला 2 घंटे 28 मिनट में जीता.
Serena keeping it 💯 on Ashe. pic.twitter.com/TNbEuyzjQn
— US Open Tennis (@usopen) September 7, 2020
दो हफ्ते पहले वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में सकारी से हारने वाली सेरेना विलियम्स ने कहा, 'मैं सिर्फ लड़ रही थी. वह इतना अच्छा कर रही थी. वह बेहद आक्रामक हो रही थी.' उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि मुझे वही काम करने की जरूरत है.
3 सेट तक खींचे मुकाबले में जीत हासिल करने वाली सेरेना विलियम्स की 53वीं बार ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं. अब तक वह 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं और 24वें खिताब से 3 जीत दूर हैं.