scorecardresearch
 

Petra Kvitova Retires: टेनिस को अलविदा कहने जा रही ये दिग्गज खिलाड़ी... अमेरिकी ओपन होगा आखिरी टूर्नामेंट! शेयर किया इमोशनल पोस्ट

दो बार की विम्बलडन चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा ने टेनिस को अलविदा कहने का फैसला किया है. क्वितोवा यूएस ओपन 2025 के जरिए अपना टेनिस करियर को समाप्त करना चाहती हैं. 

Advertisement
X
Petra Kvitova
Petra Kvitova

दो बार की विम्बलडन चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा ने टेनिस को अलविदा कहने का फैसला किया है. क्वितोवा मौजूदा सीजन के अंत में इस खूबसूरत खेल को अलविदा कह देंगी. क्वितोवा यूएस ओपन 2025 के जरिए करियर को समाप्त करने की इच्छा रखती हैं. क्वितोवा ने इसे लेकर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. चेक गणराज्य की इस खिलाड़ी को 30 जून से शुरू होने वाले विम्बलडन चैम्पियनशिप के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया था.

पेत्रा क्वितोवा ने पोस्ट में क्या लिखा?

35 साल की पेत्रा क्वितोवा ने लिखा, 'मैं अपने गृहनगर फ़ुलनेक में बड़ी हुई, अपने पिता के साथ स्थानीय कोर्ट पर पहली बार टेनिस की गेंदें मारीं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक पेशेवर टेनिस खिलाड़ी बनूंगी, दुनिया भर में यात्रा करूंगी और खूबसूरत स्टेडियमों में खेलूंगी. लेकिन, किसी तरह यह सब हकीकत बन गया.'

क्वितोवा लिखती हैं, 'एक प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर बनने के बाद मुझे पिछले 19 सालों में अविश्वसनीय ऊंचाइयों तक पहुंचने का सौभाग्य हासिल हुआ. मैंने दो विम्बलडन चैम्पियनशिप जीतीं, चेक रिपब्लिक के लिए छह बिली जीन किंग कप ट्रॉफी घर लाईं और दुनिया में नंबर 2 रैंकिंग हासिल की. मैंने जितना सोचा भी नहीं था, उससे कहीं ज्यादा हासिल किया. इसके लिए मैं टेनिस को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं.'

Advertisement

क्वितोवा ने बताया, 'टेनिस ने मुझे इन वर्षों में अनगिनत सबक सिखाए हैं. सिर्फ कोर्ट या जिम में नहीं, बल्कि जीवन में भी. मैं आज जो भी हूं, वो इस खूबसूरत खेल की वजह से हूं. इससे मुझे जो कुछ भी मिला, उसने मुझे कोर्ट के अंदर और बाहर दोनों जगह बेहतर इंसान बनाया.'

क्वितोवा ने भावुक होते हुए कहा, 'जीवन के हर चरण में एक समय आता है, जब नया अध्याय शुरू करना होता है. मेरे लिए भी अब वही समय आ गया है. इसलिए मैं आप सभी के साथ यह साझा करना चाहती हूं कि 2025 मेरे प्रोफेशनल टेनिस टूर का आखिरी सीजन होगा. मैं एक बार फिर विम्बलडन चैम्पियनशिप खेलने के लिए रोमांचित हूं, जहां मेरे करियर की खुशगवार यादें हैं. मैं अपना करियर न्यूयॉर्क में अमेरिकी ओपन में खेलकर खत्म करने की इच्छा रखती हूं.'

क्वितोवा ने आगे कहा, 'ऐसा निर्णय लेना कभी आसान नहीं होता, लेकिन मेरे लिए यह एक खुशियों भरा पल है. मैं इस खेल को चेहरे पर उसी मुस्कान के साथ अलविदा कहूंगी, जो आपने हमेशा देखी, चाहे कोर्ट पर हो या कोर्ट के बाहर. मैं अपनी फैमिली, सबसे करीबी दोस्तों, टीम और उन सभी शानदार फैन्स की दिल से आभारी हूं, जिन्होंने हमेशा मुझे दुनिया भर में सपोर्ट किया.'

Advertisement

बता दें कि पेट्रा क्वितोवा ने 2011 और 2015 में विम्बलडन चैम्पियनशिप में महिला सिंगल्स खिताब जीता था. क्वितोवा 15 महीने की मैटरनिटी ब्रेक (मातृत्व अवकाश) के बाद फरवरी में ATX ओपन के जरिए प्रोफेशनल टेनिस में वापस लौटी थीं. हालांकि वापसी के बाद उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने अब तक 1 मैच जीता है और 6 में हार झेलनी पड़ी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement