Wimbledon चैंपियनशिप दुनिया का सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है और इसकी शुरुआत आज से करीब 147 साल पहले ऑल इंग्लैंड क्लब, लंदन में हुई थी. साल 1877 में Wimbledon का पहला मैच खेला गया था, हालांकि, Wimbledon में महिलाओं ने इसकी शुरुआत के सात साल बाद यानि साल 1884 से पार्टिसिपेट करना शुरू किया. देखें वीडियो.