scorecardresearch
 

Sania Mirza and Shoaib Malik: टेनिस कोर्ट पर सानिया ने बिखेरा था जलवा... जीते थे ये ग्रैंड स्लैम खिताब

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादी साल 2010 में हैदराबाद में हुई थी. शोएब से शादी के बाद भी सानिया टेनिस कोर्ट पर अपना जलवा बिखेरती रहीं. शोएब से शादी के बाद सानिया ने डबल्स में पांच ग्रैंड स्लैम खिताब जीते.

Advertisement
X
Sania Mirza (@Getty Images)
Sania Mirza (@Getty Images)

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का रिश्ता टूट चुका है. पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब ने अभिनेत्री सना जावेद के साथ निकाह किया. शोएब ने खुद ही तस्वीरें शेयर करके निकाह की पुष्टि की. शोएब और सानिया को लेकर काफी समय से अफवाहें उड़ रही थीं, जिस पर अब पूर्ण विराम लग चुका है.

शादी के बाद भी सानिया का कायम रहा जलवा

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादी 12 अप्रैल 2010 को एक पारंपरिक समारोह में हुई थी. यह विवाह हैदराबाद में हुआ था. जब सानिया की शादी हुई, तो उस समय वह टेनिस जगत का एक बड़ा चेहरा बन चुकी थीं. सानिया तब सिंगल्स के साथ-साथ डबल्स में शानदार खेल दिखा रही थीं. शोएब से शादी के बाद भी सानिया टेनिस कोर्ट पर अपना जलवा बिखेरती रहीं.

शोएब से शादी के बाद सानिया ने डबल्स में पांच ग्रैंड स्लैम खिताब जीते और डबल्स रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंची. वैसे सानिया ने ओवरऑल अपने करियर में छह ग्रैंड स्लैम जीते थे. एक ग्रैंड स्लैम खिताब उन्होंने अपनी शादी से एक साल पहले 2009 के ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जीता था. सानिया ने डबल्स में जो छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं, उसमें तीन महिला डबल्स और इतने ही मिक्स्ड डबल्स खिताब शामिल रहे.

Advertisement

Sania Mirza with husband Shoaib Malik at the Panchsheel Club in New Delhi on September 28, 2010.

हैदराबाद में पली- बढ़ी सानिया मिर्जा ने महज 6 साल की उम्र से टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. साल 2002 में सानिया की मेहनत रंग लाई, जब उन्होंने एशियन गेम्स में लिएंडर पेस के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स का कांस्य पदक जीता. इसके बाद 2003 में उन्होंने विंबलडन चैम्पियनशिप में एलिसा क्लेबानोवा के साथ मिलकर लड़कियों का डबल्स खिताब अपने नाम किया. फिर साल 2006 में सानिया ने दोहा एशियन गेम्स में लिएंडर पेस के साथ मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड जीतने के अलावे महिला एकल का रजत पदक भी जीता. 

सानिया ने अगस्त 2007 में सिंगल्स रैंकिंग में 27वें स्थान तक पहुंच गई, जो टेनिस इतिहास में किसी भारतीय खिलाड़ी की सर्वोच्च रैंकिंग थी. 2009 में उन्होंने महेश भूपति के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिक्स डबल्स खिताब जीता. इसी के साथ वो ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं.

आखिरी बार 2016 में जीता ग्रैंड स्लैम

हालांकि सानिया मिर्जा ने टेनिस करियर में सिंगल्स ग्रैंडस्लैम खिताब कभी नहीं जीता. उन्होंने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला डबल्स खिताब जीतकर हासिल किया था. तब सानिया और मार्टिना हिंगिस की पहली वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल में एंड्रिया लावाकोवा और लूसी हराडेका को शिकस्त दी थी.

सानिया ने दुबई टेनिस चैम्पियनशिप 2023 के जरिए प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास ले लिया था. सानिया डबल्स रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला टेनिस प्लेयर हैं. सानिया मिर्जा अर्जुन अवॉर्ड (2004), पद्म श्री अवॉर्ड (2006), राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड (2015) और पद्म भूषण अवॉर्ड (2016) से भी सम्मानित हैं.

Advertisement

सानिया के ग्रैंड स्लैम खिताब:
मिक्स्ड डबल्स- ऑस्ट्रेलियाई ओपन (2009)
मिक्स्ड डबल्स- फ्रेंच ओपन (2012)
मिक्स्ड डबल्स- यूएस ओपन (2014)
महिला डबल्स- विम्बलडन (2015)
महिला डबल्स- यूएस ओपन (2015)
महिला डबल्स- ऑस्ट्रेलियाई ओपन (2016)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement