scorecardresearch
 

ऐतिहासिक Wimbledon मैच: सानिया-बोपन्ना ने जीता भारतीय जोड़ियों का मुकाबला

भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की अनुभवी जोड़ी ने विम्बलडन मिक्स्ड डबल्स के पहले दौर के मैच में रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना को हरा दिया. ओपन युग में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में दो भारतीय टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही थीं.

Advertisement
X
Sania and Bopanna (Twittter)
Sania and Bopanna (Twittter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओपन युग में पहली बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में भारतीय टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलीं
  • रामनाथन ने इस मैच के जरिए ग्रैंड स्लैम में पदार्पण किया

भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की अनुभवी जोड़ी ने विम्बलडन मिक्स्ड डबल्स के पहले दौर के मैच में हमवतन रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना को 6-2, 7-6 से हरा दिया.

ओपन युग में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में दो भारतीय टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही थीं. रामनाथन ने इस मैच के जरिए ग्रैंड स्लैम में पदार्पण किया, जो 21 बार एकल मुख्य ड्रॉ में क्वालिफाई करने की नाकाम कोशिश कर चुके हैं.

पहला सेट सानिया और बोपन्ना ने आसानी ने जीत लिया, लेकिन दूसरे सेट में उन्हें कड़ी चुनौती मिली. बोपन्ना अपनी दमदार सर्विस और बेसलाइन पर ग्राउंड स्ट्रोक्स से चारों में सबसे बेहतर साबित हुए.

सानिया और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी महिला युगल के दूसरे दौर में पहुंच चुकी है, जबकि रैना और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार लौरेन डेविस पहले दौर में हार गई.

रैना और डेविस गुरुवार की रात आसिया मोहम्मद और जेसिका पेगुला की अमेरिकी जोड़ी से सीधे सेटों में हार गई. अमेरिका की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अंकिता और डेविस को 70 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-2 से हराया. बोपन्ना और दिविज शरण पुरुष युगल के पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement