दुनिया की नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी यूएसए की कोको गॉफ ने फ्रेंच ओपन 2025 में वूमेन्स सिंगल्स खिताब जीत लिया है. शनिवार (7 जून) को रोलां गैरां के फिलिप चैटरियर कोर्ट पर खेले गए फाइनल में 21 वर्षीय कोको गॉफ ने बेलारूस की आर्यना सबालेंका को 6-7 (5), 6-2, 6-4 से हराया. कोको गॉफ पहली बार फ्रेंच ओपन चैम्पियन बनी हैं, वहीं वर्ल्ड नंबर-1 सबालेंका का फ्रेंच ओपन जीतने का सपना इस साल पूरा नहीं हुआ. खिताबी मुकाबला 2 घंटा और 38 मिनट तक चला.
कोको गॉफ का ये दूसरा ग्रैंड स्लैम टाइटल
आर्यना सबालेंका और कोको गॉफ के बीच खेले गए फाइनल में पहला सेट काफी रोमांचक रहा. दोनों खिलाड़ियों ने चार-चार बार एक-दूसरे की सर्विस तोड़ी. नतीजतन पहला सेट टाईब्रेकर में गया, जहां सबालेंका ने बाजी मारी. फिर गॉफ ने दूसरे सेट में जबरदस्त वापसी की और सबालेंका को आसानी से पराजित किया. तीसरा सेट आते-आते सबालेंका काफी थक चुकी थीं और उन्होंने गॉफ के आगे घुटने टेक दिए.
देखा जाए तो कोको गॉफ साल 2022 में भी फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची थीं, जहां उन्हें इगा स्वियातेक ने पराजित किया था. गॉफ के करियर का ये दूसरा ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब रहा. इससे पहले उन्होंने साल 2023 में यूएस ओपन अपने नाम किया था. दूसरी ओर 27 साल की आर्यना सबालेंका पहली बार फ्रेंच ओपन फाइनल में पहुंची थीं. सबालेंका दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (2023, 2024) और एक मौके पर यूएस ओपन (2024) जीत चुकी हैं.
कोको गॉफ ने सेमीफाइनल में फ्रांस की वाइल्ड कार्डधारी लोई बोइसों को 6-1, 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं आर्यना सबालेंका ने चार बार की फ्रेंच ओपन विजेता पोलैंड की इगा स्वियातेक को रोमांचक मैच में 7-6, 4-6, 6- 0 से मात देकर खिताबी मुकाबले में एंट्री ली थी.
मेन्स सिंगल्स फाइनल में सिनर-अल्कारेज की टक्कर
उधर मेन्स सिंगल्स फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर का सामना रविवार (8 जून) को स्पेन के कार्लोस अल्कारेज से होगा. वर्ल्ड नंबर-2 कार्लोस अल्कारेज ने पिछले साल फ्रेंच ओपन जीता था और वो अपना खिताब बरकरार रखना चाहेंगे. दूसरी ओर इटली के जैनिक सिनर की कोशिश पहली बार फ्रेंच ओपन जीतने की होगी.