टी-20 वर्ल्डकप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने कमाल कर दिया है. एक हारे हुए मैच को न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर्स में पूरी तरह से पलट दिया और इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली. अब न्यूजीलैंड की टीम टी-20 वर्ल्डकप जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है. आज के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पांच विकेट से मात दी है. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 167 रनों का टारगेट दिया था. शुरुआती झटकों के बाद न्यूजीलैंड ने वापसी की कोशिश की, लेकिन ये सब उसके लिए मुश्किल हो रहा था. आखिरी चार ओवर्स में न्यूजीलैंड को 57 रनों की जरूरत थी. लेकिन 17वें ओवर में सबकुछ बदल गया, जब जेम्स नीशाम ने तबाही मचाई और एक ही ओवर में 23 रन लूट लिए. देखिए ये एपिसोड.