scorecardresearch
 

T20 WC: सेमीफाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम, अफगानिस्तान को दी करारी मात

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के एक बेहद अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अफगानिस्तान की हार के साथ ही विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम का सफर भी यहीं समाप्त हो गया.

Advertisement
X
NZ won by eight wickets (getty)
NZ won by eight wickets (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से दी मात 
  • भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना खत्म

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के एक बेहद अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अफगानिस्तान की हार के साथ ही विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम का सफर भी यहीं समाप्त हो गया. यह लगातार तीसरा अवसर है जब न्यूजीलैंड ने भारत की खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फेरा है. इससे पहले उसने वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराया था.

मुजीब ने दिलाई पहली सफलता

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही. चौथे ओवर की पहली गेंद पर डेरिल मिचेल को मुजीब उर रहमान ने विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद के हाथों कैच आउट करा दिया. मिचेल ने 12 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके शामिल रहे.

गुप्टिल ने दिया उपयोगी योगदान

मिचेल के आउट होने के बाद शानदार फॉर्म में चल रहे गुप्टिल ने कुछ शानदार शॉट लगाए. नौंवे ओवर की पांचवीं गेंद पर गुप्टिल को राशिद खान ने बोल्ड कर दिया. यह राशिद खान के टी20 करियर का 400वां विकेट भी था. गुप्टिल ने 23 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके शामिल थे.

कॉनवे-विलियमसन ने नहीं दिया कोई चांस 

दो विकेट गिरने के बाद केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे ने अपनी भूमिका निभायी. विलियमसन ने 42 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 40 रन बनाये तथा डेवोन कॉनवे (32 गेंदों पर नाबाद 36, चार चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिये 68 रन की अटूट साझेदारी की. इसका नतीजा यह हुआ कि न्यूजीलैंड ने 18.1 ओवरों में 125 रन बनाकर मैच जीत लिया.

Advertisement

न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 124 रनों पर रोका 

अबु धाबी में हुए मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 124 रन ही बना सकी. टीम ने शुरुआती तीन विकेट 19 रन पर गंवा दिये जिसका प्रभाव उसकी पूरी पारी पर दिखा. उसके केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे. इनमें नजीबुल्लाह जादरान ने 48 गेंदों पर 73 रन बनाये जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल हैं.

न्यूजीलैंड की तरफ से मैन ऑफ द मैच बोल्ट ने 17 रन देकर तीन विकेट और टिम साउदी ने 24 रन देकर दो विकेट लिये. ईश सोढी, जेम्स नीशाम और एडम मिल्ने को एक एक विकेट मिला.

ऐसी रही नजीबुल्लाह की पारी

नजीबुल्लाह ने नौवें ओवर में नीशाम पर दो चौके जड़कर स्कोर को कुछ गति दी और फिर सोढ़ी की गेंद मिडविकेट पर चार रन के लिये भेजकर टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. सोढ़ी हालांकि इस ओवर में गुलबदीन नईब (15) को बोल्ड करने में सफल रहे.

इसके बाद भी रन बनाने का मुख्य जिम्मा नजीबुल्लाह ने ही उठाये रखा. उन्होंने मिशेल सेंटनर के एक ओवर में दो छक्के लगाये और फिर 33 गेंदों पर अपने करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया. दूसरे छोर से कप्तान मोहम्मद नबी (20 गेंदों पर 14) रन बनाने के लिये जूझते रहे. 
साउदी ने अपनी ही गेंद पर खूबसूरत कैच लेकर नबी की संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया. नजीबुल्लाह और नबी ने पांचवें विकेट के लिये 59 रन की साझेदारी की.
नजीबुल्लाह 19वें ओवर में पवेलियन लौटे. इसका श्रेय नीशाम को जाता है जिन्होंने बोल्ट की गेंद पर डाइव लगाकर शानदार कैच लिया. बोल्ट ने इसी ओवर में करीम जनत (दो) को भी पवेलियन भेजा. 

Advertisement

 




 

Advertisement
Advertisement