scorecardresearch
 
Advertisement

T20 WC: रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर क्या कहा? देखें Video

T20 WC: रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर क्या कहा? देखें Video

Ravi Shastri: T20 World Cup में Indian cricket team का trophy जीतने का सपना टूट गया. शुरुआती दो मैच बड़े अंतर से हारने की वजह से Team India tournament में वापसी नहीं कर पाई. Coach पद से अपनी विदाई के वक्त Ravi Shastri ने Indian team के performance पर खुलकर बात की और bio-bubble को लेकर जमकर बरसे. गौरतलब है कि Team India ने T20 World Cup की शुरुआत में जिस तरह Pakistan, New Zealand के खिलाफ प्रदर्शन किया उसने हर किसी को निराश किया. Pakistan ने India को 10 wickets, New Zealand ने 8 wickets से करारी मात दी. इन्हीं दोहरी हार की वजह से Team India का T20 World Cup से बाहर होना तय हो गया था. Indian cricket team में शामिल अधिकतर players IPL में खेल रहे थे और सीधे T20 World Cup में आ गए. उससे पहले भी England, Australia और Sri Lanka का दौरा चल रहा था ऐसे में कई players एक bubble से दूसरे bubble में जाते गए. सिर्फ Ravi Shastri ही नहीं बल्कि Jasprit Bumrah ने भी bio-bubble की बात की थी. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement