भारतीय टीम आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में सोमवार को पर्थ में अपने दूसरे ग्रुप मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी और उसका लक्ष्य अपना विजय अभियान जारी रखना होगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तान वाली टीम अपने पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रभावशाली जीत से उत्साहित है. भारत और बांग्लादेश के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम चार बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.
लेग स्पिनर पूनम यादव के जादुई स्पेल से भारत ने शुक्रवार को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराया , लेकिन हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम बांग्लादेश को हल्के से नहीं ले सकती है क्योंकि उसे अपने इस प्रतिद्वंद्वी से 2018 में टी20 एशिया कप में दो बार हार झेलनी पड़ी थी.
@vedakmurthy08 v @mandhana_smriti 💃 @JemiRodrigues v @Harleen Deol 👯
🔥 moves on the dance floor! #T20WorldCup pic.twitter.com/QRUHaYAvbz
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 23, 2020
इन दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों में भारत ने तीन और बांग्लादेश ने दो मैच जीते. भारतीय टीम अगर सोमवार को जीत दर्ज कर लेती है, तो वह पांच टीमों के ग्रुप में नॉकआउट के करीब भी पहुंच जाएगी.
भारत को हालांकि अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही थी. टीम 132 रन ही बना पाई थी. विश्व कप से पहले त्रिकोणीय सीरीज से ही भारतीय बल्लेबाज नियमित अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और उन्होंने बड़े स्कोर नहीं बनाए हैं.
अगर पूनम ने 19 रन देकर चार विकेट नहीं लिये होते, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारत की स्थिति नाजुक बनी हुई थी. त्रिकोणीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाली हरमनप्रीत और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पिछले मैच खास योगदान नहीं दे पाई थीं. टीम को इन दोनों से बड़ी पारियों की उम्मीद है. दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 गेंदों पर 49 रन बनाए और वह अपनी इसी फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगी.
Bangladesh join #TheBigDance today!
How did they do at Dance Dance Revolution?#T20WorldCup pic.twitter.com/xhgWyGhiCv
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 24, 2020
मध्यम गति की गेंदबाज शिखा पांडे ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था और हरमनप्रीत को खुशी है कि अब उनकी टीम एक दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पहले हम एक दो खिलाड़ियों पर निर्भर रहते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है.’
जहां तक बांग्लादेश की बात है तो उसका दारोमदार ऑलराउंडर जहांआरा आलम और शीर्ष क्रम की बल्लेबाज फरजाना हक पर टिका रहेगा. 26 साल की फरजाना के नाम पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक भी दर्ज है. बांग्लादेश की सबसे अनुभवी खिलाड़ी कप्तान सलमा खातून भी बल्ले और गेंद से योगदान दे सकती हैं.
ग्रुप ए के एक अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना श्रीलंका से होगा. इन दोनों टीमों ने अपने पहले मैच गंवाए थे. श्रीलंका को शनिवार को न्यूजीलैंड ने सात विकेट से हराया था.
टीमें इस प्रकार हैं -
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, पूनम यादव, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, अंरुधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर में से.
बांग्लादेश: सलमा खातून (कप्तान), रूमाना अहमद, आयशा रहमान, फहीमा खातून, फरजाना हक, जहांआरा आलम, खादीजा तुल कुबरा, शोभना मोस्तरी, मुर्शीदा खातून, नाहिदा अख्तर, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर), पन्ना घोष, ऋतु मोनी, संजीदा इस्लाम, शमीमा सुल्ताना में से.