scorecardresearch
 
Advertisement

T-20 WC 2021: अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से भिड़ंत, क्यों है भारत के लिए ये महत्वपूर्ण मैच? जानें

T-20 WC 2021: अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से भिड़ंत, क्यों है भारत के लिए ये महत्वपूर्ण मैच? जानें

टी-20 वर्ल्डकप में आज अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी चुना है. भारत में हर किसी की नज़र इस मैच पर टिकी है वो इसलिए क्योंकि अगर अफगानिस्तान इस मुकाबले में जीत हासिल करता है, तब भारत के सेमीफाइनल में जाने के रास्ते खुल सकते हैं. इंडियन फैंस पूरी तरह से अफगानिस्तान के सपोर्ट में माहौल बना रहे हैं. लेकिन एक पेच और भी है, क्योंकि अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड पर बहुत बड़ी जीत टीम इंडिया के लिए घाटे का सौदा भी हो सकती है.अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच में आए नतीजे से क्या-क्या हो सकता है. अगर ये मुकाबला अफगानिस्तान जीत जाता है तो फिर अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के 6-6 अंक हो जाएंगे और सबकी नजरें ग्रुप के आखिरी मैच पर टिक जाएंगी जो सोमवार को भारत और नामिबिया के बीच होना है. अफगानिस्तान की जीत के बाद भारत को पता चल जाएगा कि उसे नामिबिया के खिलाफ कितने रन की जीत चाहिए होगी. ये मैच जीतते ही भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगा. देखें ये एपिसोड.

Today, T20 World Cup 2021 is showcasing Afghanistan Vs Newzealand, which is being considered the most important match. India's hopes of making the semi-final of T20 World Cup 2021 ride on an Afghanistan victory on Sunday as New Zealand will qualify if they beat Afghanistan, eliminating both India and Afghanistan from the race to the final four. If New Zealand loses, India will fancy their chances of beating Namibia on Monday and piping both the Black Caps and Afghanistan on Net Run Rate in case of a 3-way tie at 6 points. Watch this episode for detailed information.

Advertisement
Advertisement