Team India का T-20 World Cup का सफर Namibia के खिलाफ 9 Wicket से जीत के साथ खत्म हो गया है. इसी के साथ बतौर Captain Virat Kohli का T20 में Last Match था. अब वे T-20 Format में Indian Captain नहीं रहेंगे. Virat ने कहा कि Indian Team की Captaincy करना उनके लिए गर्व की बात रही. इसी के साथ जाते-जाते Virat ने Signal दिए हैं कि अगला Captain कौन हो सकता है. Virat ने Toss के वक्त कहा कि जो Responsibility उन्हें दी गई थी, उसे पूरा करने का काम किया. ये उनके लिए Pride Moment रहा है. अब वक्त है कि मैं आगे के लिए जगह बनाऊं, उन्होंने कहा कि Team India ने जैसे काम किया, वो गर्व करने वाला रहा है. अब वक्त है कि आने वाले ग्रुप की Responsibility दी जाए, जो टीम को आगे ले जाए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.