scorecardresearch
 

T20 WC: अभी रिटायर नहीं हुए हैं क्रिस गेल, आखिरी मैच के लिए बताया ये प्लान

'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की खबरों को खारिज कर दिया है. शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के बाद गेल को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था.

Advertisement
X
Chris Gayle (getty)
Chris Gayle (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रिस गेल का अभी संन्यास लेने का इरादा नहीं 
  • जमैका में खेलना चाहते हैं फेयरवेल मुकाबला

'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की खबरों को खारिज कर दिया है. शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के बाद गेल को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था. इस मुकाबले के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले ड्वेन ब्रावो के साथ क्रिस गेल को भी गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था.

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में गेल ने आठ गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 15 रन बनाए थे. फिर पवेलियन लौटते समय गेल ने बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादान किया था. अब क्रिस गेल ने खुलासा कि है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने आखिरी वर्ल्ड कप मैच का लुत्फ उठा रहे थे. हालांकि इस विस्फोटक बल्लेबाज ने पुष्टि की है कि वह जमैका में घरेलू दर्शकों के सामने फेयरवेल मुकाबला खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट से विदा होना चाहते हैं.

आईसीसी के साथ फेसबुक लाइव चैट में गेल ने कहा, 'यह शानदार करियर रहा है. मैंने रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की है लेकिन वे वास्तव में मुझे जमैका में घरेलू दर्शकों के सामने एक गेम देते हैं, तो मैं कह सकता हूं कि हे दोस्तों, बहुत-बहुत धन्यवाद.' चलिए देखते हैं. यदि नहीं, तो मैं इसकी घोषणा करूंगा.' 

Advertisement

गेल ने कहा, 'मैं लंबे समय तक इसकी प्रतीक्षा करूंगा और फिर डीजे ब्रावो के क्लब में शामिल होऊंगा. सभी को धन्यवाद कहूंगा, लेकिन मैं अभी तक ऐसा नहीं कह सकता. मैं आज सिर्फ कुछ मजे कर रहा था. जो कुछ भी हुआ उसे एक तरफ रख दें. मैं बस स्टैंड में फैंस के साथ बातचीत कर रहा था और बस कुछ मजा कर रहा था क्योंकि यह मेरा आखिरी विश्व कप मुकाबला होने जा रहा था.'

गेल ने अपने लंबे करियर पर प्रकाश डालते हुए खुलासा किया कि जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने की बात आती है, तो वह हमेशा से उत्सुक रहे हैं. गेल ने कहा, 'मैं वास्तव में आज यहां जिस स्थिति में खड़ा हूं, उसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. 42 साल की उम्र होने के बावजूद अब भी मजबूती से खड़ा हूं. मेरा करियर वास्तव में बहुत अच्छा रहा है. मैंने खून बहाया है, मैंने वेस्टइंडीज क्रिकेट में आंसू बहाए हैं, आप इसे एक पैर या एक हाथ नाम दें. अभी भी वेस्टइंडीज के लिए बैटिंग कर रहा हूं.'

गेल ने बताया, 'वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना हमेशा खुशी की बात रही है. वास्तव में हमें चोट पहुंचती है जब हम खेल हारते हैं और हमें परिणाम नहीं मिलता है. प्रशंसक मेरे लिए काफी मायने रखते हैं क्योंकि मैं एक एंटरटेनर हूं. जब मुझे उनका मनोरंजन करने का मौका नहीं मिलता है तो इससे मुझे बहुत दुख होता है. हो सकता है कि मैं उस तरह की भावनाओं को न दिखाऊं, लेकिन फैंस के लिए अंदर से निराश हूं और विशेष रूप से इस विश्व कप को लेकर भी.'

Advertisement

गेल ने बताया कि उनके सफलतम एवं लंबे करियर को बनाने में पर्दे के पीछे बहुत मेहनत की गई है. उन्होंने कहा, 'मैं काफी दृढ़-निश्चयी व्यक्ति हूं. मैं कड़ी मेहनत करता हूं. बहुत से लोग उस मेहनत को नहीं देखते हैं, लेकिन मैं चुपचाप हार्ड वर्क करता हूं. मैं एक प्रतिभा हूं और मैं इसका बुद्धिमानी से उपयोग करता हूं. मैं नीचे लेवल से ऊपर की ओर बढ़ा हूं'. 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement