T20 WC, Jason Roy: टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में इंग्लिश बैटर जेसन रॉय चोटिल हो गए. बल्लेबाजी के दौरान उनकी हालत इतनी बिगड़ गई कि मैदान पर ही लेट गए और बाद में फूट-फूटकर रोने भी लगे. जेसन रॉय का अब आने वाले मैच में और एशेज़ सीरीज़ में खेलना मुश्किल लग रहा है.
दरअसल, जेसन रॉय जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनको Calf Injury (पिंडली में चोट) की शिकायत हुई. इसी दौरान जेसन रॉय मैदान में ही लेट गए, तुरंत इंग्लैंड के फीजियो मैदान में आए और जेसन रॉय को चेक किया. लेकिन इस दौरान जेसन का दर्द से कराह कर बुरा हाल था, दर्द इतना ज्यादा था कि वह ग्राउंड पर ही फूट-फूट कर रो पड़े.
No yaar ,Jason Roy 😭😭😭.
— MD Shoaib🧐 (@drewmaccynt) November 6, 2021
One more injury for England.
HOPE JASON ROY WILL FINE 🤞.#ENGvSA pic.twitter.com/i44G6y8Dt0
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान जेसन रॉय 15 बॉल में 20 रन बना चुके थे, लेकिन चोट के बाद उन्हें ग्राउंड छोड़ना पड़ा. ग्राउंड से बाहर जाने के बाद भी जेसन रॉय दुखी ही थे और ड्रेंसिग रुम में भी रोते-बिलखते नज़र आए.
Archer, Stokes, Sam Curran, Tymal Mills and now, Jason Roy. Feel for England, this is similar to India what happened in Australia in 2020-21. pic.twitter.com/uV9H255Zm4
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 6, 2021
मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन ने जानकारी दी कि रविवार को पूरे टेस्ट के बाद ही जेसन रॉय की चोट की पूरी जानकारी हो पेगी. हमारे पास आगे के टूर्नामेंट के लिए अभी काफी प्लेयर हैं, जिन्हें हमने पिछले दो साल में तैयार किया है.
This is pain, get well soon Jason Roy. pic.twitter.com/wfjIJqTcGh
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 6, 2021
गौरतलब है कि इंग्लैंड को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड, भारत या अफगानिस्तान में से किसी एक टीम का मुकाबला करना है. ऐसे में उसके लिए जेसन रॉय का चोटिल होना एक बड़ा झटका है. हालांकि, इंग्लैंड के लिए मुश्किल ये भी है कि टी-20 वर्ल्डकप के बाद एशेज़ सीरीज़ शुरू हो रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सामने मुकाबले से पहले ही इंग्लैंड के कई खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं.