
T20 World Cup 2021: टी-20 वर्ल्डकप 2021 की शुरुआत आज (17 अक्टूबर) से होने जा रही है. यूएई और ओमान में होने वाले इस वर्ल्डकप का पहला मैच ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाना है. करीब पांच साल के बाद टी-20 वर्ल्डकप लौटा है, आखिरी वर्ल्डकप 2016 में हुआ था जिसे वेस्टइंडीज़ ने जीता था. भारत समेत कई टीमें इस खिताब को जीतने की दौड़ में हैं और प्रबल दावेदार हैं. ऐसे में वर्ल्डकप से जुड़ी सभी बातों को आप जान लीजिए...
टी-20 वर्ल्डकप 2021 के पहले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे. (17 अक्टूबर)
• पहला मैच – ओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी (दोपहर 3.30 बजे)
• दूसरा मैच – बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड (शाम 7.30 बजे)
टी-20 वर्ल्डकप को लेकर आपके मन में जितने भी सवाल हैं, उनके जवाब यहां जान सकते हैं.
- पांच साल बाद टी-20 वर्ल्डकप की वापसी हो रही है. कोरोना संकट के कारण वर्ल्डकप बार-बार टलता रहा था. पहले ये वर्ल्डकप भारत में होना था, लेकिन कोरोना के चलते इसे यूएई-ओमान में शिफ्ट कर दिया गया. हालांकि, आधिकारिक रूप से भारत ही इसका होस्ट है.
- इस बार टी-20 वर्ल्डकप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, वर्ल्डकप कुल तीन स्टेज में खेला जा रहा है. राउंड 1, सुपर-12 और प्लेऑफ मुकाबले. राउंड-1 का आगाज़ 17 अक्टूबर से हो रहा है, जिसमें दो ग्रुप की 4-4 टीमें हिस्सा लेंगी, अपने-अपने ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीम सुपर-12 स्टेज तक पहुंचेगी.
- सुपर-12 स्टेज में 6-6 टीमों के दो ग्रुप होंगे. टॉप की 8 टीमें पहले से ही तय हैं, 4 टीमें राउंड-1 को पार करके आएंगी. सुपर-12 स्टेज में अपने ग्रुप में रहने वाली टॉप-2 टीमें सीधे सेमीफाइनल में जगह बना लेंगी.
- इस बार टी-20 वर्ल्डकप में DRS को शामिल किया गया है, ये पहली बार हो रहा है. हर टीम को एक पारी में दो रिव्यू मिलेंगे.
- ओमान में होने वाले मैच में स्टेडियम में सिर्फ 3000 दर्शक आ पाएंगे, जबकि यूएई में होने वाले मुकाबलों में 70 फीसदी तक दर्शक आ सकते हैं. हर किसी का वैक्सीनेटड होना ज़रूरी है.
राउंड-1
ग्रुप A: श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, नामिबिया
ग्रुप B: बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, ओमान
सुपर 12
ग्रुप 1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज़, ग्रुप-A की टॉप टीम, ग्रुप-B की सेंकड टीम
ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप-A की सेकंड टीम, ग्रुप-B की टॉप टीम

प्वाइंट टेबल का क्या है नियम?
हर टीम को जीतने पर दो प्वाइंट मिलेंगे, हारने पर ज़ीरो प्वाइंट. अगर मैच टाई होता है, रद्द होता तो टीमों में एक-एक प्वाइंट बंट जाएगा. अगर ग्रुप में दो टीमों के प्वाइंट बराबर होते हैं, तब उन्होंने टूर्नामेंट में कितने मैच जीते, उनका नेट-रनरेट क्या था, आमने-सामने का रिकॉर्ड क्या रहा है इसके हिसाब से फैसला लिया जाएगा.
मैच टाई हुआ तो क्या होगा?
टी-20 वर्ल्डकप में अगर मैच टाई हो जाता है, तब सुपरओवर के जरिए फैसला लिया जाएगा. अगर सुपरओवर भी टाई हो जाता है, तब एक और सुपरओवर खेला जाएगा. अगर खराब मौसम की वजह से सुपरओवर नहीं हो पाता है, तो दोनों टीमों में प्वाइंट बंट जाएंगे.
अगर सेमीफाइनल में कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो सुपर-12 स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. फाइनल में कोई बाधा आती है, तो दोनों टीमों को विजेता घोषित किया जाएगा.
वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को क्या मिलेगा?
टी-20 वर्ल्डकप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, इन टीमों को आईसीसी की ओर से कुल 5.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि दी जाएगी. टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को सबसे ज्यादा 1.6 मिलियन डॉलर (12 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जबकि उप-विजेता टीम को 8 लाख डॉलर (6 करोड़ रुपये), सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 4 लाख डॉलर (3 करोड़ रुपये) मिलेंगे.
इनके अलावा सुपर-12 में पहुंचने वाली अन्य 8 टीमों को 70 हज़ार डॉलर, सुपर-12 में हर मैच जीतने पर 40 हजार डॉलर की राशि दी जाएगी. राउंड-1 में जो चार टीमें बाहर हो जाएंगी, उन्हें 40 हज़ार डॉलर और राउंड-1 में हर एक जीत पर 40 हजार डॉलर मिलेंगे.
क्लिक करें: T20 WC से मालामाल होंगी टीमें, विजेता और उपविजेता को मिलेगी इतनी राशि
टी-20 वर्ल्डकप में भारत के होने वाले मैच
भारतीय टीम इस वर्ल्डकप को जीतने की प्रबल दावेदार है, उसका पहला मुकाबला ही 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ है. इसके बाद 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला होना है. 3 नवंबर को भारत-अफगानिस्तान का मुकाबला है. इसके बाद भारत के दो मैच 5 और 8 नवंबर को हैं, जो राउंड-1 से सुपर-12 में पहुंचने वाली टीम से होंगे.
कब और कहां देखे जा सकेंगे वर्ल्डकप मैच?
भारतीय समयानुसार वर्ल्डकप के मैच दो वक्त पर खेले जाएंगे, पहला मैच दोपहर 3.30 बजे होगा और दूसरा मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. खास बात ये है कि भारत के सभी मैच शाम 7.30 बजे ही शुरू होंगे. भारत में वर्ल्डकप के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जा रहा है, हॉटस्टार पर इन्हें ऑनलाइन देखा जा सकेगा.
इसके अलावा दूरदर्शन भी भारत के सभी मैच, सेमीफाइनल, फाइनल का प्रसारण करेगा. इनके अलावा aajtak.in पर आप टी-20 वर्ल्डकप से जुड़ी सभी खबरें, वीडियो, किस्से और आंकड़ें देख पाएंगे.
टी-20 वर्ल्डकप का पूरा शेड्यूल:


