ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर-12 चरण के ग्रुप-एक के मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से शिकस्त दी. लंबे समय के बाद लय में लौटे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की 65 रनों की पारी से कंगारुओं की जीत आसान हुई. ऑस्ट्रेलिया की यह दो मैचों में दूसरी जीत है. टीम ग्रुप तालिका में इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर है. श्रीलंका इतने ही मैचों में एक जीत और एक हार से चौथे स्थान पर है.
वॉर्नर ने 42 गेंदों की पारी में 10 शानदार चौके लगाने के साथ पहले विकेट के लिए कप्तान एरॉन फिंच के साथ 6.5 ओवरों में 70 रनों की साझेदारी की. फिंच ने 23 गेंदों में 37 रन की पारी के दौरान पांच चौके और दो छक्के लगाए.
वॉर्नर ने इसके साथ ही पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (26 गेंदों में नाबाद 28) के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. श्रीलंका के 155 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 18 गेंदें शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
The Australian openers have gone all guns blazing in the Powerplay 💥
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 28, 2021
They have knocked 63 runs off the target.
#T20WorldCup | #AUSvSL | https://t.co/dkIIjDEJLc pic.twitter.com/fgzl9p9fm8
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की जवाबी पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉर्नर और फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को काफी तेज शुरुआत दिलाई. फिंच ने चमिका करुणारत्ने के पहले ओवर में दो चौके जड़े तो, वहीं वॉर्नर ने महीश तीक्ष्णा के खिलाफ चौका लगाया. दोनों ने लाहिरू कुमारा के पारी के तीसरे ओवर से 20 रन बटोरे. इसमें फिंच का छक्का और चौका, जबकि वॉर्नर के दो चौके शामिल थे.
फिंच ने इसके बाद पांचवें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर दुश्मंता चामीरा के खिलाफ छक्का और फिर चौका लगाया. इसी ओवर की चौथी गेंद पर विकेटकीपर कुशल परेरा ने उनका आसान कैच छोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 63 रन बना लिए.
वॉर्नर ने सातवें ओवर में वानिंदु हसारंगा की गेंद पर चौका जड़ा, लेकिन पिछले कुछ समय से टीम के इस सबसे सफल गेंदबाज ने फिंच और फिर अपने अगले ओवर में ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन की राह दिखाई. उनकी गेंद फिंच के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटों पर जा लगी.
मैक्सवेल बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अविष्का फर्नांडो को कैच थमा बैठे. उन्होंने पांच रन बनाए. हसारंगा ने चार ओवरों में 22 रन देकर दो विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने इस बीच 11वें ओवर में 100 रन पूरे किए, जबकि 12वें ओवर की पहली गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर एक रन लेकर वॉर्नर ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
उन्होंने 14वें ओवर में चामीरा के खिलाफ लगातार दो चौके जड़कर रन गति को बढ़ाया, लेकिन 15वें ओवर में कप्तान दासुन शनाका की आखिरी गेंद पर भानुका राजपक्षे को कैच दे बैठे. ऑस्ट्रेलिया को अब आखिरी के पांच ओवरों में 25 रन चाहिए थे, स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस (नाबाद) ने कुछ बड़े शॉट लगाकर 17वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी. स्टोइनिस सात गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद 16 रन बनाकर नाबाद रहे.
ऑस्ट्रेलिया को मिला 155 रनों का लक्ष्य
श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 154 रन बनाए. कुशल परेरा और चरिथ असलंका की 35-35 रन की पारियों के बाद आखिरी ओवरों में भानुका राजपक्षे (नाबाद 33) की आक्रामक बल्लेबाजी से यह स्कोर बन पाया.
कुशल परेरा ने 25 गेंदें, तो वहीं असलंका ने 27 गेंदों की पारी में एक समान चार चौके और एक छक्का जड़ा. राजपक्षे ने भी 26 गेंदों की नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने 2-2 विकेट निकाले, इसमें मैन ऑफ द मैच जाम्पा काफी किफायती रहे. उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 12 रन खर्च किए.
टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद पैट कमिंस ने तीसरे ओवर में पाथुम निसांका (7) को डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को पहला झटका दिया. शानदार लय में चल रहे चरिथ असलंका ने क्रीज पर कदम रखते ही इस ओवर में लगातार दो चौके लगाने के बाद अगले ओवर में ग्लेन मैक्सवेल का स्वागत छक्के से किया. उन्होंने इसके बाद एक और चौका जड़ा. मैक्सवेल के ओवर से श्रीलंका ने 16 रन जुटाए, जिसमें पांच रन वाइड के भी थे.
सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा ने कमिंस के खिलाफ चौका जड़ा, जिससे पावर प्ले में श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 53 रन हो गया. परेरा ने नौवें ओवर में मार्कस स्टोइनिस के खिलाफ लगातार दो चौके लगाकर रन गति को तेज करने की कोशिश की, लेकिन जाम्पा ने 10वें ओवर में अपनी फिरकी में असलंका को फंसा लिया. असलंका ने स्वीप करने की कोशिश में स्टीव स्मिथ को आसान कैच थमा दिया. उन्होंने परेरा के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की.
कप्तान फिंच ने 11वें ओवर में गेंद मिशेल स्टार्क को थमाई और परेरा ने उनकी दूसरी गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़ दिया, लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए. जाम्पा ने 12वें ओवर में अविष्का फर्नांडो (4) और कमिंस ने 13वें ओवर में वानिंदु हसारंगा (4) को चलता कर श्रीलंका को चौथा और पांचवां झटका दिया.
16 रनों के अंदर 4 विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका की रन गति पर अंकुश लगा, लेकिन भानुका राजपक्षे ने स्टोइनिस के खिलाफ लगातार दो चौके और फिर छक्का जड़कर 17वें ओवर से 17 रन बटोरे.
अगले ओवर में कप्तान दासुन शनाका ने पैट कमिंस के खिलाफ चौका लगाया, लेकिन एक और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विकेटकीपर मैथ्यू वेड को कैच थमा बैठे. उन्होंने 19 गेंदों में 12 रन बनाए. श्रीलंकाई टीम आखिरी दो ओवर में सिर्फ दो चौके लगाने के बाद भी 19 रन बटोर कर प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने में सफल रही.