scorecardresearch
 

दिल्ली में WWE सुपर शो, ट्रिपल एच से हार गए जिंदर महल

जिंदर ने इस सुपरशो से पहले कहा, 'यह मेरे करियर का सबसे अहम मुकाबला है.'

Advertisement
X
जिंदर-ट्रिपल एच
जिंदर-ट्रिपल एच

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शनिवार को WWE का सुपर शो देखने को म‍िला. इस दौरान मेन इवेंट में जिंदर महल और 'किंग ऑफ किंग्स' कहे जाने वाले 'ट्रिपल एच' के बीच फाइट हुई. 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन अमेरिका के ट्रिपल एच ने भारतीय मूल के कनाडाई रेसलर जिंदर महल को हरा दिया. बता दें, ट्रिपल एच भारत में 15 वर्ष बाद लड़े. दरअसल ट्रिपल एच 48 साल के हंटर हर्स्ट हेम्सले का रिंग नेम है.

कनाडा के कैलगरी में जन्मे जिंदर महल का असली नाम युवराज सिंह देसी है. 31 साल के जिंदर छह महीने तक WWE चैंपियन रहे. उन्होंने इस सुपरशो से पहले कहा, 'यह मेरे करियर का सबसे अहम मुकाबला है. इसे आप भारत के कुश्ती इतिहास की सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा भी कह सकते हैं. मुझे दुख है कि मैं यहां मैं चैंपियन के तौर पर मौजूद नहीं हूं, लेकिन, ट्रिपल एच से मुकाबला होना इससे भी बड़ी बात है.'

Advertisement
इस शो पर सबकी निगाहें थीं. मैच से पहले कुछ रेसलर्स मस्ती करते हुए नजर आए. जिंदर महल के साथ नजर आने वाले सिंह ब्रदर्स ने RAW की वुमन चैंपियन एलेक्सा ब्लिस और उनकी प्रतिद्वंदी साशा बैंक को भांगड़ा कराया. इसका एक वीडियो भी डब्ल्यूडब्ल्यूई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है.

Advertisement
Advertisement