scorecardresearch
 

जापानी रेसलर नाकामुरा को धूल चटा जिंदर महल फिर से WWE चैंपियन

जिंदर महल ने समरस्लैम में जापानी रेसलर शिंसुके नाकामुरा को मात देकर अपने WWE चैंपियनशिप के खिताब को बरकरार रखा है.

Advertisement
X
जिंदर महल फिर से WWE चैंपियन
जिंदर महल फिर से WWE चैंपियन

WWE चैंपियन जिंदर महल ने समरस्लैम में जापानी रेसलर शिंसुके नाकामुरा को मात देकर अपने WWE चैंपियनशिप के खिताब को बरकरार रखा है. WWE समरस्लैम में जिंदर महल और शिंस्के नाकामुरा के मैच में सिंह ब्रदर्स ने फिर से स्पेशल एपिरियंस किया, जिससे जिंदर महल को ये मुकाबला जीतने में मदद मिली.

सिंह ब्रदर्स की अच्छी मदद से जिंदर महल ने शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड कर लिया है. नाकामुरा चैंपियन जिंदर महल पर शुरुआत से हावी थे, जिंदर का एक भी दांव नाकामुरा को ढेर नहीं कर पा रहा था, जबकि नाकामुरा खिताब से एक कदम दूर थे तब सिंह ब्रदर्स ने वहीं काम किया जो हमेशा से करते आए है, हालांकि नाकामुरा ने सिंह ब्रदर्स की धुनाई की लेकिन जिंदर महल के खल्लास से बच नहीं पाए और हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

आपको बता दें कि भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल ने बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को हरा खिताब जीत कर रैसलिंग की दुनिया में खलबली मचा दी थी. उसके बाद मनी इन द बैंक में जिंदर ने अपना टाइटल रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड किया. जबकि बैटलग्राउंड में हुए पंजाबी प्रिजन मैच में जिंदर ने द ग्रेट खली की मदद से जीत दर्ज की थी. वहीं अब फिर से जिंदर महल ने अपने टाइटल को डिफेंड कर दिया है, लेकिन देखना होगा कि कब तक ये सुपरस्टार अपने टाइटल को डिफेंड कर पाता है.

 

Advertisement
Advertisement