आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत को 6 विकेट से हराकर श्रीलंका वर्ल्ड चैंपियन बन गया है. भारत के 130 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 17.5 ओवर में 4 विकेट पर 132 रन बना लिए.
भारतीय पारी के आखिरी ओवर गेंदबाजों के तूफानी प्रदर्शन के बाद कुमार संगकारा की नाबाद 52 रन की पारी के बूते श्रीलंका ने वनडे क्रिकेट के वर्ल्ड चैंपियन को मात दे दी.
इससे पहले, विराट कोहली की शानदार पारी के बावजूद भारत निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सका.
श्रीलंका पारी
साथ ही तिलकरत्ने दिलशान ने 18 रन बनाए. परेरा ने 14 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाए. परेरा ने ही विजयी चौका लगाया. संगकारा की 35 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का जड़ा. भारत की ओर से मोहित शर्मा, अमित मिश्रा, रविचंद्रन अश्विन और सुरेश रैना ने एक-एक सफलता हासिल की.
भारतीय पारी
भारत की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम इंडिया ने दूसरे ही ओवर में अजिंक्य रहाणे के रूप में अपना पहला विकेट खोया. रहाणे को एंजिलो मैथ्यूज ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इस वक्त टीम का स्कोर 4 रन था. इसके बाद, रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े, पर 64 रन स्कोर पर टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा. रोहित शर्मा तेजी से रन बनाने के चक्कर में 29 रन के निजी स्कोर पर रंगना हीरथ की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके जड़े.
रोहित के बाद युवराज (11) विकेट पर आए लेकिन वह बिल्कुल भी लय में नहीं दिखे. युवराज ने 21 गेंदें खेलीं और निराशाजनक बल्लेबाजी की. युवराज के विकेट पर रहते कोहली ने जमकर रन बटोरे लेकिन दूसरे छोर पर युवराज की नाकामी पर खीझते नजर आए. युवराज का विकेट 119 रनों के कुल योग पर गिरा लेकिन इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 4, सात गेंद) ने भी अपनी छवि के साथ न्याय नहीं किया और रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए. अंत के चार ओवरों में भारतीय टीम निराशाजनक तौर पर सिर्फ 19 रन बना सकी.
श्रीलंका की ओर से हेराथ ने चार ओवरों में सिर्फ 23 रन दिए और एक सफलता हासिल की जबकि सचित्र सेनानायके ने चार ओवरों में 22 रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया. एंजलो मैथ्यूज को भी एक सफलता मिली.
इससे पहले, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.
इससे पहले, लगातार बारिश के कारण फाइनल मैच में देरी हुई. मैच भारतीय समयानुसार शाम छह बजकर 30 मिनट से शुरू होना था लेकिन मैच 7.10 बजे शुरू हुआ.
मैच में इन खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
टीम इंडियाः रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, एम एस धोनी, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार और मोहित शर्मा.
श्रीलंकाः कुशल परेरा, तिलकरत्ने दिलशान, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, लहिरु थिरिमने, एंजलो मैथ्यूज, थिसारा परेरा, नुवान कुलसेखरा, सचित्रा सेनानायके, लसिथ मलिंगा और रंगना हेराथ.