भारत और श्रीलंका आज टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेंगे. यह दिग्गज श्रीलंकाई खिलाड़ियों महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा का आखिरी टी-20 मैच होगा. मैच से पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दोनों विपक्षी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.
धोनी से जब इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर हम इन दो जेंटलमेंस की बात करें तो उन्होंने लंबे समय तक श्रीलंका क्रिकेट की सभी फॉरमैट में सेवा की है.'
भारतीय उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर श्रीलंका को ड्रेसिंग रूम में उनकी कमी खलेगी. मुझे लगता है उन दोनों ने मिलकर 650 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच और काफी टेस्ट खेले हैं. यह काफी अनुभव है और उन्हें निश्चित तौर पर इसकी कमी खलेगी. लेकिन सभी अच्छी चीजों का अंत होता है. उन्हें उनकी जगह लेने वाला कोई न कोई मिल जाएगा. भारतीय कप्तान ने हालांकि साफ तौर पर कहा कि उनकी टीम की नजरें पूरी तरह से अपने काम पर टिकी हैं जो फाइनल में श्रीलंका को हराना है.