भारतीय तीरंदाजी संघ ने अपने 31 सदस्यीय दल के 21 सदस्यों और कोच को अमेरिकी वीजा नहीं मिलने पर विश्व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप से आज हटने का फैसला किया.
अमेरिकी अधिकारियों को अंदेशा था कि भारतीय टीम के सदस्य स्वदेश वापस नहीं लौटेंगे, इसलिए उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया गया. भारत के कोच चेई वोम लिम को भी वीजा नहीं मिला.
एएआई के कोषाध्यक्ष वीरेंदर सचदेवा ने बताया, 'हमने विरोध स्वरूप इस टूर्नामेंट से टीम हटाने का फैसला किया है. यह फैसला एएआई अध्यक्ष ने किया है. हालांकि वीजा के लिए फिर से आवेदन किए हैं.'
बताते चलें कि भारतीय टीम में अंडर 20 लड़के और लड़कियां हैं. जूनियर तीरंदाजों को कल अमेरिका रवाना होना था. चैम्पियनशिप का आयोजन आठ से 14 जून तक होना है.
इनपुट- भाषा