scorecardresearch
 

इस साल 42 फीसदी अधिक भारतीय जाएंगे अमेरिका

इस साल अमेरिका की यात्रा करने वाले भारतीयों की तादाद 42 फीसदी बढ़ेगी. यह संख्या के लिहाज से 2014 के मुकाबले चार लाख से अधिक होगी. यह बात अमेरिकी वाणिज्य विभाग के एक रिपोर्ट में सामने आई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

इस साल अमेरिका की यात्रा करने वाले भारतीयों की तादाद 42 फीसदी बढ़ेगी. यह संख्या के लिहाज से 2014 के मुकाबले चार लाख से अधिक होगी. यह बात अमेरिकी वाणिज्य विभाग के एक रिपोर्ट में सामने आई है. अमेरिका में एक रात से अधिक ठहरने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या 7.76 करोड़ हो जाएगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले चीन के पर्यटकों की संख्या में वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक 163 फीसदी वृद्धि का अनुमान है. इसके बाद कोलंबिया में 54 फीसदी और भारत 42 फीसदी वृद्धि का अनुमान है.

वाणिज्य मंत्री पेनी प्रिजकर ने बताया कि अमेरिका प्रमुख पर्यटन स्थल बना हुआ है. 2020 तक यहां आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती रहेगी. हम चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटक अमेरिका को देखें और हम उनका स्वागत करते हैं. वैश्विक अर्थव्यवस्था में बदलाव हो रहा है. पर्यटन को बढ़ावा देना हमारी प्रतिस्पर्धात्मकता के लिए जरूरी है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुरू से ही यह समझ लिया था कि अमेरिका की आर्थिक स्थिति के लिए पर्यटन जरूरी है. हमारे देश में पर्यटकों ने पिछले साल यात्रा उत्पादों एवं सेवाओं पर रिकार्ड 221 अरब डालर खर्च किए. इससे 11 लाख लोगों को रोजगार मिला.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement