scorecardresearch
 

आर्सेनल के खिलाड़ी ने गुदवाया ऊं नम: शिवाय का टैटू, फैंस बोले- हर हर महादेव

आपने अक्सर कई खिलाड़ियों को टैटू बनवाते देखा होगा, लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर एक खास टैटू की चर्चा है. फुटबॉल क्लब आर्सेनल के खिलाड़ी थियो वालकट अपने शरीर पर 'ऊं नम शिवाय' का टैटू गुदवाया है, जो कि इस समय ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement
X
फोटो (https://twitter.com/theowalcott)
फोटो (https://twitter.com/theowalcott)

आपने अक्सर कई खिलाड़ियों को टैटू बनवाते देखा होगा, लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर एक खास टैटू की चर्चा है. फुटबॉल क्लब आर्सेनल के खिलाड़ी थियो वालकट अपने शरीर पर 'ऊं नम: शिवाय' का टैटू गुदवाया है, जो कि इस समय ट्रेंड कर रहा है.

 

 

थियो ने जब यह तस्वीर ट्विटर पर डाली, तभी से ही कुछ रिएक्शन आ रहे हैं. पढ़ें कुछ मजेदार ट्वीट.

 

 

आपको बता दें कि वालकट ने अपना आखिरी मैच चेल्सी के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने पेनाल्टी शूटआउट में गोल किया था. उनके अलावा भी क्रिस्टीयानो रोनाल्डो, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपने टैटू के लिए मशहूर हैं.

 

Advertisement
Advertisement