scorecardresearch
 

भारतीय टीम मैनेजर फड़के पर अनुचित बयानों के लिए जुर्माना

भारतीय टीम मैनेजर विनोद फड़के पर अंपायर विनीत कुलकर्णी को लेकर अनुचित बयानबाजी के लिये मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.

Advertisement
X
विनोद फड़के
विनोद फड़के

भारतीय टीम मैनेजर विनोद फड़के पर अंपायर विनीत कुलकर्णी को लेकर अनुचित बयानबाजी के लिये मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.

आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘फड़के को आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.1.3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारी या टीम के बारे में अनुचित बयान या सार्वजनिक आलोचना के संबंध में है.’

आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने मैच के बाद सुनवाई में यह फैसला सुनाया.

Advertisement
Advertisement