scorecardresearch
 

मैदान पर गुस्सा दिखाना शाकिब अल हसन को पड़ा महंगा, हुई ये बड़ी कार्रवाई

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को ढाका प्रीमियर लीग (DPL) के मैच में गुस्सा दिखाना महंगा पड़ गया है. शाकिब अल हसन ने शुक्रवार को ढाका में खेले गए टी20 मैच के दौरान मैदान पर स्टंप को लात मारी थी.

Advertisement
X
Shakib Al Hasan banned for the 4 matches
Shakib Al Hasan banned for the 4 matches
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ढाका मेट्रोपोलिस क्रिकेट समिति ने शाकिब के खिलाफ की कार्रवाई
  • शाकिब अल हसन DPL के चार मैच नहीं खेल पाएंगे

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को ढाका प्रीमियर लीग (DPL) के मैच में गुस्सा दिखाना महंगा पड़ गया है. शाकिब अल हसन ने शुक्रवार को ढाका में खेले गए टी20 मैच के दौरान मैदान पर स्टंप को लात मारी और अंपायरों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया था. उन्होंने हालांकि बाद में माफी मांगी ली थी. 

Bdcrictime के मुताबिक, शाकिब पर चार मैच का बैन लगा है. वह DPL के चार मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. ये कार्रवाई ढाका मेट्रोपोलिस क्रिकेट समिति (सीसीडीएम) ने शनिवार को की. 

शाकिब ने दो बार मैदान पर दिखाया था गुस्सा

शेर-ए-बंगाल स्टेडियम में अबाहानी लिमिटेड और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के बीच खेले गए मुकाबले में शाकिब ने दो बार शर्मनाक बर्ताव किया. मुश्फिकुर रहीम के खिलाफ किए गए एलबीडब्ल्यू की अपील को नकार दिए जाने के बाद मोहम्मडन स्पोर्टिंग के कप्तान शाकिब ने अपना आपा खो दिया और स्टंप पर पैर मार दिया था. इसके बाद शाकिब ने एक बार और ऐसी हरकत की.

अबाहानी लिमिटेड की पारी के दौरान छठे ओवर में पांचवीं गेंद के बाद जब दोनों मैदानी अंपायरों में बारिश के कारण मैच रोकने की घोषणा की, तब शाकिब ने गुस्से में दूसरे छोर के स्टंप्स उखाड़ दिया. शाकिब के गुस्से का असर हालांकि उनके खेल पर गलत तरीके से नहीं पड़ा. उनकी टीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने अबाहानी लिमिटेड को डकवर्थ लुईस पद्धति से हरा दिया. शाकिब की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

Advertisement

घटना के बाद मांगी माफी 

शाकिब ने अपनी इस हरकत पर माफी मांगी. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर माफी मांगते हुए लिखा, ‘प्रिय प्रशंसकों और शुभचिंतकों, मैं उन सभी से माफी मांगता हूं, जिन्हें मेरे व्यवहार से दुख पहुंचा है. मेरे जैसे अनुभवी क्रिकेटर से यह बिल्कुल वांछनीय नहीं है, लेकिन कभी-कभी मैच के तनावपूर्ण माहौल में ऐसा हो जाता है. मैं सभी टीमों, टूर्नामेंट में शामिल सभी अधिकारियों और आयोजन समिति से ऐसी गलती के लिए माफी मांगता हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में इस तरह का काम नहीं करूंगा. सब को प्यार.’

बचाव में उतरीं पत्नी

शाकिब के इस व्यवहार की भले ही आलोचना हो रही है लेकिन उनकी पत्नी उम्मे अहमद शिशिर ने क्रिकेटर का बचाव किया है. उम्मे ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा शाकिब को विलेन बताने की कोशिश हो रही है. उम्मे ने अंपायरों के फैसलों पर भी संदेह जताया.

उन्होंने कहा कि मीडिया ने मुख्य मुद्दे को दबा दिया और केवल शाकिब के गुस्से को दिखाया. असली मुद्दा तो अंपायर के फैसले हैं. हेडलाइंस वास्तव में दुखद हैं. शाकिब के खिलाफ ये एक साजिश है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement