महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच क्रिकेट से जुड़े कार्यक्रमों के लिए समय निकालना नहीं भूलते.
राज्यसभा से सांसद सचिन ढाका प्रीमियर लीग की विजेता टीम के नए लोगो लॉन्चिंग कार्यक्रम में शिरकत करने बांग्लादेश की राजधानी पहुंचे. ढाका प्रीमियर लीग के विजेता गाजी टैंक क्रिकेटर्स क्लब का नाम बदल कर अब लीजेंड ऑफ रूपगंज कर दिया गया है. साथ ही क्लब का नया लोगो भी लॉन्च किया गया है.
सचिन तेंदुलकर ने इस मौके पर कहा कि नए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए रोल मॉडल जरुरी होते हैं. बांग्लादेश को शाकिब और तमीम की तरह होनहार क्रिकेटर पैदा करने के लिए रोल मॉडल चाहिए. सचिन ने क्लब के मालिक लुत्फर रहमान बादल के प्रयासों की भी तारीफ की.
गौरतलब है कि गाजी टैंक क्रिकेटर्स ने ढाका प्रीमियर लीग में जीत हासिल की थी. रूपगंज बांग्लादेश के क्रिकेट अधिकारी और बिजनेसमैन बादल का होमटाउन है.
ढाका प्रीमियर लीग बांग्लादेश का सबसे पुराना और नामी प्रोफेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता है. वसीम अकरम, अर्जुन रणतुंगा, सनथ जयसूर्या, अजय जडेजा और हाल में इयॉन मोर्गन, रेयॉन टेन डोश्चेट इस लीग में शिरकत कर चुके हैं.