इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के दूसरे मैच में सोमवार को जॉन अब्राहम की टीम नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने सचिन तेंदुलकर की टीम केरला ब्लास्टर्स एफसी को 1-0 से हराकर विजयी आगाज किया. खचाखच भरे इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब एटलेटिको मेड्रिड के लिए खेल चुके मिडफील्डर कोके ने मैच का एकमात्र गोल किया, जो उनकी टीम नॉर्थईस्ट युनाइटेड के लिए निर्णायक साबित हुआ.
आईएसएल की सबसे युवा टीम नॉर्थईस्ट युनाइटेड ने हाफ टाइम से पहले तक कई बेहतरीन डिफेंस किए, हालांकि दोनों ही टीमों में खिलाड़ियों के बीच सामंजस्य का अभाव नजर आया और कई बेहतरीन मौकों पर वे चूक गए.
हाफ टाइम से ठीक पहले 44वें मिनट में केरल के मैक्लिस्टर को फाउल करने पर येलो कार्ड दिखाया गया. हाफ टाइम के आखिरी मिनट में नॉर्थईस्ट की ओर से किए गए हमलों का उन्हें फायदा मिला और कोके ने नगाइहते के पास पर 45वें मिनट में शानदार फील्ड गोल किया.
नॉर्थईस्ट के मैनेजर रिकी हर्बर्ट ने 4-4-1-1 की रणनीति अपनाई और कप्तान तथा टीम के आधार खिलाड़ी जुआन कैपडेविला बाईं रक्षापंक्ति संभाल रहे थे. केरल के कप्तान माइकल चोपड़ा हालांकि अस्वस्थता के कारण मैच की शुरुआत करने नहीं उतरे तथा 64वें मिनट में स्थानापन्न के तौर पर उन्होंने मैदान का रुख किया.
चोपड़ा के मैदान में आने के बाद केरल की टीम में थोड़ उत्साह नजर आया और चोपड़ा ने 77वें मिनट में नॉर्थईस्ट के गोलपोस्ट की ओर शानदार शॉट लगाया, लेकिन गोलकीपर एलेक्जांद्रोस जोरवास ने शानदार बचाव किया.
हाफ टाइम तक 0-1 से पिछड़ने के बाद केरल के खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में आक्रामक शुरुआत की. महताब हुसैन ने 46 मिनट में ही विपक्षी गोलपोस्ट की ओर शॉट लगाया, हालांकि उनका शॉट गोलपोस्ट के काफी ऊपर से दर्शकों के बीच चला गया.
जोरवास ने मैच के दौरान कई शानदार बचाव किए. इसके अलावा मैच के दौरान कई बार ऑफ साइड की स्थिति भी देखने को मिली. केरल की तरफ से इयान ह्यूमे द्वारा 16वें मिनट में किए गए गोल को ऑफ साइड की वजह से नहीं माना गया.
नॉर्थईस्ट युनाइटेड अब 16 अक्टूबर को एटलेटिको डी कोलकाता से घरेलू मैदान पर भिड़ेगा, जबकि केरला ब्लास्टर्स एफसी 21 अक्टूबर को चेन्नईन एफसी के खिलाफ टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा.