मास्टर ब्लास्टर के लिटिल मास्टर ने अभी से ही कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने स्मैश खेल में 42 गेंदों पर 118 रनों की पारी खेली. सचिन ने अर्जुन की तस्वीर फेसबुक पर कैप्शन के साथ अपलोड कर बधाई दी है.
सचिन की शेयर की तस्वीर में अर्जुन स्मैश खेलते दिख रहे हैं. तस्वीर में सचिन ने लिखा है,'स्मैश में 42 गेंदों पर 118 रनों की पारी खेलते हुए अर्जुन'. मुंबई में स्मैश मास्टर टूर्नामेंट में खेलते हुए अर्जुन ने अपनी टीम की तरफ से खेलते हुए एक मैच में सिर्फ 42 गेंदों पर 118 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
सचिन तेंदुलकर गेमिंग सेंटर स्मैश के ब्रैंड एंबेसडर हैं. स्मैश मास्टर ब्लास्टर टूर्नमेंट नाम के इस टूर्नामेंट में पूरे मुंबई से 102 स्कूलों ने हिस्सा लिया. खास बात यह है कि टूर्नमेंट में अवॉर्ड देने का जिम्मा सचिन का ही था.
गौरतलब है कि गेमिंग सेंटर स्मैश में कई तरह के वर्चुएल गेम्स खेले जाते हैं. यहीं पर एक नई तरह का क्रिकेट नेट है, जो वर्चुअल और रियल गेमिंग का कॉम्बिनेशन है. इसमें नेट जितने स्पेस के सामने एक स्क्रीन लगी होती है. उसमें एक गेंदबाज दौड़ता हुआ आता दिखता है और बॉल फेंकता है. इसके बाद स्क्रीन के पास बने एक होल से मशीन से बॉल फेंकी जाती है, जिसका सामना बल्लेबाज को करना होता है. इसमें बैट्समैन को बॉल बोलिंग मशीन द्वारा फेंकी जाती है.